Ujjwala Yojna: 4 करोड़ से अधिक उज्ज्वला लाभार्थियों ने एक बार भी नहीं भराया गैस सिलेंडर,मोदी सरकार की इस जानकारी के बाद विपक्ष ने बीजेपी को घेरा
नई दिल्ली: Ujjwala Yojna
मोदी सरकार जिस ‘उज्ज्वला योजना’ (Ujjwala Yojna) को अपनी सब से सफ़ल योजना का बख़ान करती आ रही है, उसके सरकारी सामने आने के बाद अब विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने का मौक़ा मिल गया है। दरअसल काँग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने सरकार से उज्ज्वला योजना से संबंधित एक जानकारी माँगी थी। लेकिन अब इस जानकारी में उज्ज्वला योजना से जुड़ा जो आँकड़ा सामने आया है वह बड़ा हैरान करने वाला है।
इस जानकारी में सामने आया है कि “उज्ज्वला योजना में जितने करोडों गैस सिलेंडर वितरित किये गये हैं उनमें से 4 करोड़ लाभर्तियों ने तो एक बार भी गैस सिलेंडर नहीं भरवाया है। यें आंकड़े के सामने आने के बाद अब मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। और विपक्ष ज़ोर-शोर के साथ इस मुद्दे को भुनाने के प्रयास में जुट गयी है। (Ujjwala Yojna)
सरकार ने सदन में दी यह जानकारी-
बता दें कि राज्यसभा में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्यमन्त्री रामेश्वर तेली ने विपक्ष के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए बताया कि “उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने सिलेंडर मिलने के बाद बार भी गैस सिलेंडर नहीं भरवाया है,जबकि 7.67 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों ने मात्र एक ही बार गैस सिलेंडर भरवाया है। (Ujjwala Yojna)
इस मुद्दे पर काँग्रेस ने बीजेपी को घेरा-
केन्द्र सरकार से अपनी माँगी जानकारी मिलने के बाद काँग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने फोटोकॉपी के साथ अपने ट्वीट में लिखा कि “उज्ज्वला ‘प्रचार’ योजना का झाँसा मोदी सरकार के आँकड़ों से ही उजागर होता है, FY21 -22 (वित्तीय वर्ष) में, 2 Cr+ लोग L.P.G की सिंगल रिफ़िल का ख़र्च नहीं उठा सकते थे। जबकि 2.11 करोड़ लाभर्तियों ने इसे केवल एक बार ही रिफ़िल कराया किया। मोदी जी..रीफ़िल की लागत रुपये 1,053 और बिना सब्सिडी के साथ आपने ग़रीब भारतीयों को अँधकार युग में धकेल दिया है।” (Ujjwala Yojna)
The hoax of Ujjwala "Propaganda" scheme is exposed by Modi Govt's data itself.
In FY21-22, 2 Cr+ people couldn't afford single refill of LPG while 2.11 Cr only refilled it once.
Modi ji, with refill cost ₹1053 & negligible subsidy you have pushed poor indians into dark ages! pic.twitter.com/bpTJd4IwCB
— Leader of Opposition, Rajya Sabha (@LoPIndia) August 1, 2022
यह भी पढ़ें- मजदूर के बैंक एकाउंट में आये 310 करोड़ रुपये तो परिजनों ने शेख़ चिल्ली की तरह बना लिये बड़े-बड़े मंसूबे