उमा भारती ने फ़िल्म “The Kashmir Files” देखने से किया इनकार, कहा मुझे फ़िल्म देखने की ज़रूरत नहीं-Uma Bharati refused to watch The Kashmir Files
MP News: Uma Bharati refused to watch The Kashmir Files- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमन्त्री उमा भारती ने भिंड के गोरमी क्षेत्र के डोनियापुरा में में अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के बाद एक पत्रकार वार्ता में पूछे गये एक सवाल में ऐसा कह दिया कि अब इसकी ख़ूब चर्चा हो रही है। (Uma Bharati refused to watch The Kashmir Files)
दरअसल पत्रकार वार्ता में उमा भारती से ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि “मुझे तस्वीर देखने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि उन्हें वर्ष-1989 में जब कश्मीर की ज़िम्मेदारी दी गई थी तो उस समय जब मैं वहाँ जाती थी और वहाँ की सारी सच्चाई देखती थी। उन्होंने कश्मीर का दर्द अपनी आँखों से देखा है।” इस दौरान उमा भारती ने गुजरात दंगों का ज़िक्र करते हुए कहा कि “वहाँ अधिकतर दलित इसलिये मारे गये क्योंकि ज़्यादातर दलित बस्तियां अल्पसंख्यकों के घरों के पास ही हैं।” (Uma Bharati refused to watch The Kashmir Files)
उमा भारती ने कहा कि इसमें (गुजरात दंगों में) सब से अधिक नुकसान दलितों का ही हुआ है जिसका ज़िक्र कोई नहीं करता।” उमा भारती ने कहा कि “हिन्दुस्तान दुनिया का एकमात्र देश है सब ज़्यादा घुसपैठिये हैं.. बंगाल और यूपी में वे बहुसंख्यक वर्ग को बहुत परेशान करते हैं।” इस दौरान उमा भारती ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की भी ख़ूब प्रसंशा की लेकिन मध्यप्रदेश में शराबबन्दी को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि “इसका जवाब सरकार ही दे सकती है।” (Uma Bharati refused to watch The Kashmir Files)