Umesh Pal Murder Case: बीजेपी नेता ने जेल में बन्द अतीक अहमद का एनकाउंटर करने की दी सलाह, कहा ‘जो भी पुलिस अधिकारी अतीक का एनकाउंटर करेगा उसे मिलेगा स्वर्ग में स्थान’

Umesh Pal Murder Case: बीजेपी नेता ने जेल में बन्द अतीक अहमद का एनकाउंटर करने की दी सलाह, कहा ‘जो भी पुलिस अधिकारी अतीक का एनकाउंटर करेगा उसे मिलेगा स्वर्ग में स्थान’

 

 

मऊ: Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के मऊ के बीजेपी नेता व पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने अतीक अहमद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “अतीक अहमद का एनकाउंटर हो जाना चाहिये। उन्होंने कहा “जो भी अधिकारी अतीक अहमद का एनकाउटर करेगा उसे स्वर्ग में स्थान मिलेगा।”Umesh Pal Murder Case

बीजेपी नेता हरिनारायण राजभर ने कहा कि “जो भी हो रहा है, वह न्याय संगत ही है, और क़ानून की नज़र में हम तो उसको अच्छा मानते हैं।” उन्होंने कहा “यह योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में स्वर्ण युग चल रहा है। अब अपराध पर तत्काल निर्णय हो रहा है, और तत्काल न्याय होना अच्छी बात है।” (Umesh Pal Murder Case)

बीजेपी नेता हरिनारायण राजभर ने कहा कि “मेरी समझ में तो उमेश पाल की हत्या में जितने अपराधी शामिल हैं, उन सबका एनकाउंटर ही होना चाहिये। और इस घटना के मास्टरमाइंड अतीक अहमद जो जेल में है, उसका भी एनकाउंटर कर देना चाहिये। (Umesh Pal Murder Case)

उन्होंने कहा कि “उसने (अतीक अहमद ने) बहुत हत्यायें की है। इसलिये जो भी पुलिस अधिकारी अतीक का एनकाउंटर करेगा उसके लिये स्वर्ग का दरवाज़ा खुल जायेगा।” उन्होंने कहा “योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में कोई भी माफ़िया बिल्कुल भी बख़्शा नहीं जायेगा। (Umesh Pal Murder Case)
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर सहित फ़िल्मी हस्तियों ने दी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलिSatish Kaushik Death

You may also like...