Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की माँ ने कहा ‘घर ढहाने से नहीं बल्कि अतीक के मारे जाने पर मिलेगी उन्हें शान्ति’ जल्द ही मुख्यमंत्री योगी से मिलने वाली हैं उमेश पाल की माँ

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की माँ ने कहा ‘घर ढहाने से नहीं बल्कि अतीक के मारे जाने पर मिलेगी उन्हें शान्ति’ जल्द ही मुख्यमंत्री योगी से मिलने वाली हैं उमेश पाल की माँ

 

 

प्रयागराज: Umesh Pal Murder Case- प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकाण्ड को 9 दिन हो गये लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इस बात को लेकर मृतक उमेश की माँ शान्ति देवी ने नाराज़गी जतायी है, लेकिन शान्ति देवी को मुख्यमंत्री योगी और पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही पर भरोसा भी जताया है।

Umesh Pal Murder Caseलेकिन उमेश पाल की माँ शान्ति देवी का कहना है कि सिर्फ़ अपराधियों के घरों को ढहाने से नहीं बल्कि जब तक अतीक नहीं मारा जाता, तब तक उन्हें शान्ति नहीं मिलेगी।” शान्ति देवी ने कहा कि “उन्हें अभी तक उन्हें सिर्फ़ एक ही बदमाश के ही मारे जाने की सूचना मिली है, बाक़ी सभी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। इन हत्यारों के विरुद्ध जल्द से जल्द ही फ़ैसला होना चाहिये, इसके लिये वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी से भेंट करेंगी।” (Umesh Pal Murder Case)

उमेश पाल की माँ शान्ति देवी का कहना है कि पुलिस ने अभी तक जो भी कार्य किया है, वह ठीक है। लेकिन जब तक अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार के सभी लोगों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक उमेश की आत्मा को शान्ति नहीं मिलेगी।” शान्ति देवी ने कहा कि “हत्यारों ने काली कोट , ख़ाकी वर्दी को भी नहीं बख़्शा। इन बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के सामने मेरे बेटे को मारकर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है।” (Umesh Pal Murder Case)

शान्ति देवी ने कहा कि “बेटे की तेरहवीं के बाद वह खुद अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी और उनसे मिलकर जल्द से जल्द अतीक के गुंडों का सफ़ाया करने की गुहार लगायेंगी। (Umesh Pal Murder Case)
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने बताया बाबा रामदेव को नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों का सम्राट, लोगों से की अपील मिलावटी चीज़ें न खाने की अपीलBJP MP Opposes Patanjali Products

You may also like...