UN Secretary General Call To End Islamobia: हम सभी को मुसलमानों के विरुद्ध भेदभाव और नफ़रत समाप्त करने हेतु खड़ा होना चाहिये- संयुक्त राष्ट्र

UN Secretary General Call To End Islamobia: हम सभी को मुसलमानों के विरुद्ध भेदभाव और नफ़रत समाप्त करने हेतु खड़ा होना चाहिये- संयुक्त राष्ट्र

 

 

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि हम सभी को मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव और इस्लामोफोबिया के खिलाफ खड़ा होना होगा।
संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित होने के बाद आज 15 मार्च, 2023 को पहली बार इस्लामोफोबिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। (UN Secretary General Call To End Islamobia)

UN Secretary General Call To End Islamobia

इस्लामोफोबिया के खिलाफ कार्रवाई दोहराई जायेगी और इस दिन समारोह आयोजित किये जायेंगे। विदित हो कि गत वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने 15 मार्च को विश्व में पनपी इस्लामोफ़ोबिया का मुक़ाबला करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया था। अब हर वर्ष 15 मार्च को इस्लामोफ़ोबिया के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाया करेगा।

बता दें कि इस इस्लामोफ़ोबिया दिवस को मनाने का फ़ैसला संयुक्त राष्ट्र में OIC द्वारा प्रस्तुत किये एक प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद लिया गया था। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि पिछले कुछ समय से विश्व में कई जगहों पर क़ुरआन की बेअदबी, आख़िरी पैग़म्बर (सल्लल्लाहु सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में गुस्ताख़ी और इस्लाम के बारे में अपमानजनक शब्दों ने मुस्लिम दुनिया की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।

इस प्रस्ताव में कहा गया था कि मात्र मुसलमानों की ही भावनाओं को ठेस पहुँचाई जा रही है बल्कि इस्लामोफ़ोबिया के माध्यम से भेदभाव भी किया जा रहा है, जिसके विरुद्ध UN (संयुक्त राष्ट्र) को कार्यवाही सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता है। (UN Secretary General Call To End Islamobia)UN Secretary General Call To End Islamobia

अब इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्विटर करते हुए कहा कि “UN (संयुक्त राष्ट्र) इस्लामोफ़ोबिया के विरुद्ध पहला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मुस्लिम विरोधी भेदभाव और वैमनस्यता को समाप्त करने का आह्वान करता है।”

यूएन जनरल सेक्रेटरी ने आगे लिखा कि “हम सभी को मुसलमानों के विरुद्ध पनपते भेदभाव व इस्लामोफ़ोबिया के विरुद्ध खड़ा होना चाहिये।” उन्होंने लिखा “आज और प्रतिदिन हमें अपनी सामान्य मानवता के भाव की पुष्टि करके विभाजन की ताक़तों का विरोध करना चाहिये।” (UN Secretary General Call To End Islamobia)

यह भी पढ़ें- कौन हैं यें पत्थरबाज़ जिन्होंने रैली के दौरान मुस्लिम घरों और मस्जिद पर बरसाये पत्थर? पुलिस ने 15 लोगों को को लिया हिरासत मेंStone Pelting On Muslims In Karnataka

#islamophobia
#endislamophobia

 

You may also like...