Unique Child born In Hardoi: यूपी के हरदोई में महिला ने दिया एक अनोखे बच्चे को जन्म, इस अनोखे बच्चे को देखकर चिकित्सक और परिजन हुए हैरान
हरदोई: Unique Child born In Hardoi-एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले से, जहाँ एक हॉस्पिटल में एक महिला ने बड़े ही विचित्र से बच्चे ने जन्म दिया है। दरअसल यह नवजात बच्चा सामान्य बच्चों जैसा नहीं है, जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन क्या सभी देखने वाले हैरान हैरान रह जा रहे हैं। इस अद्भुत से दिखने वाले बच्चे को देखने के लिये लोगों का तांता लगा है।
अभी तक आपने कई अजीब बच्चों के जन्म के बारे में सुना या देखा होगा। कई बार ऐसा होता है कि कोई बच्चा बिना किसी अंग के बिना या अतिरिक्त अंग लेकर पैदा होता है, तो कई बार गर्भ में कुछ विकार के कारण अन्य जीवों की आकृति जैसे पैदा होते हैं। लेकिन हरदोई में जो बच्चा पैदा हुआ है वह इनसे कुछ अलग है। (Unique Child born In Hardoi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के हरदोई में दो दिन पहले (मंगलवार को) एक महिला हॉस्पिटल में प्रसव के लिये भर्ती होने को आयी थी। डिलीवरी के बाद जब चिकित्सकों, अन्य मेडिकल स्टॉफ और परिजनों ने बच्चे को देखा तो सभी लोग यह देखकर हैरान रह गये कि नवजात बच्चे की पीठ पर पूरे शरीर के लगभग 70% भाग पर सिर की तरह घने बाल हैं। (Unique Child born In Hardoi)
चिकित्सकों ने जाँच में पाया कि नवजात बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की एक बीमारी है। जिसकी वजह से बच्चे की पीठ पर सिर से लेकर कमर के निचले हिस्से तक पशुओं की तरह बाल हैं। फ़िलहाल क्षेत्र में इस बच्चे के बारे में जिसे भी पता चल रहा है वह देखने पहुँच रहा है। (Unique Child born In Hardoi)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस ऐसे बच्चे के जन्म लेने की सूचना के बाद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की एक टीम उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँची और इसकी जाँच के बाद नवजात बच्चे के परिजनों को सांत्वना दी कि इलाज के बाद यह बच्चा सही हो जायेगा। बताया जा रहा है कि फ़िलहाल इस बच्चे को लखनऊ उपचार हेतु भिजवा दिया गया है। (Unique Child born In Hardoi)
यह भी पढ़ें- उज़्बेकिस्तान ने लगाया भारत के मेक इन इण्डिया कफ़ सिरप से 18 बच्चों की मौत होने का आरोप, नोएडा स्थित कफ़ सिरप बनाने वाली कम्पनी की जाँच शुरु