UP 3 Railway Stations Name Change : उत्तर प्रदेश के अब इन 3 रेलवे स्टेशनों का बदला जा रहा है नाम, केन्द्र सरकार से मिली अनुमति, जानिये कौन कौन से हैं वे 3 रेलवे स्टेशन?
लखनऊ: UP 3 Railway Stations Name Change- स्थानों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के क्रम में अब उत्तर प्रदेश में 3 और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की केन्द्र सरकार से मंज़ूरी मिल गयी है।
लेकिन इस बार रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की लिस्ट में कोई ऐसा नाम नहीं है जो मुग़लों या ग़ुलामी के प्रतीक के रूप में देखे जाते रहे हैं। अब जो रेलवे स्टेशनों का नाम बदले जा रहे हैं वे ऐतिहासिक और पौराणिकता के आधार पर बदले जा रहे हैं। (UP 3 Railway Stations Name Change)
बता दें कि यें 3 रेलवे स्टेशन यूपी के प्रतापगढ़, अन्तु व बिशनाथ गंज रेलवे स्टेशन हैं। भारतीय रेल मन्त्रालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार 3 रेलवे स्टेशनों के जो नये नाम जारी किये गये हैं, उसके अनुसार प्रतापगढ़ जंक्शन को ‘माँ बेल्हा देवीधाम प्रतापगढ़ जंक्शन’ के नाम से….(UP 3 Railway Stations Name Change)
वहीं अब अन्तु रेलवे स्टेशन को ‘माँ चन्द्रिका देवी धाम अन्तु’ के नाम से और मौजूदा ‘बिशनाथ गंज’ स्टेशन को ‘शनिदेव धाम, बिशनाथ गंज’ रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जायेगा। बता दें कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने लगभग 2 वर्ष प्रतापगढ़ जंक्शन, अन्तु और बिशनाथ गंज रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव रेल मन्त्रालय भारत सरकार को भेजा था।
अब इन तीनों रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और जल्द ही इन स्टेशनों पर नया नाम लिख दिया जायेगा। जबकि इससे पूर्व प्रतापगढ़ के के ही ‘रानीगंज’ के दादूपुर स्टेशन का नाम बदलकर ‘माँ बाराही धाम’ कर दिया गया था। (UP 3 Railway Stations Name Change)
विदित हो कि प्रदेश की योगी सरकार में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का यह कोई नया मामला नहीं है। इनसे पहले भी योगी सरकार की अनुशंसा के अनुरूप रेल मन्त्रालय ने ‘मुग़ल सराय स्टेशन’ का नाम बदलकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन….. (UP 3 Railway Stations Name Change)
और उत्तर प्रदेश के ही झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘वीराँगना लक्ष्मीबाई स्टेशन’, ‘मँडुआ डीह रेलवे स्टेशन’ का नाम वाराणसी जंक्शन और ‘इलाहाबाद जंक्शन’ को प्रयागराज जंक्शन’ कर दिया गया था। (UP 3 Railway Stations Name Change)
ये भी पढ़ें- मुस्लिम देश में नौकरी कर रहे भारतीय डॉक्टर को मुस्लिमों के ख़िलाफ़ पोस्ट करने पर नौकरी से निकाला, अब माफ़ी के लिये दी अर्जी