UP ATS RAID ON PFI: बजरंग दल पर बैन की राजनीति के बीच यूपी ATS ने PFI से जुड़े लोगों पर कसा शिकंजा, UP में कई स्थानों पर हुई छापेमारी में 70 लोगों लिया गया हिरासत में
UP ATS RAID ON PFI: जैसा कि आजकल बजरंग दल पर बैन की राजनीति से देश में तापमान काफ़ी बढ़ा हुआ है। लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश में UP ATS ने PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया) पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।
UP ATS ने प्रदेश के कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए PFI से जुड़े 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इसकी जानकारी आज स्वयं ATS के अधिकारियों ने अपना एक बयान जारी करके की है। (UP ATS RAID ON PFI)
ATS ने अपने इस बयान में कहा कि “PFI पर एक्शन को लेकर 211 संदिग्ध लोगों को चिह्नित करने की कार्यवाही हुई, ATS ने PFI से जुड़े ‘रिहायी मंच’ (संगठन) के अध्यक्ष मोहम्मद शुएब, परवेज़ अहमद व रईस अहमद को गिरफ़्तार किया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के जालौन में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत और 17 घायल, बारात की बस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर