UP Banda Accident

UP Banda Accident: यूपी के बाँदा में कार व ऑटो की ज़बरदस्त भिड़ंत में 6 लोगों की मौत और 7 की हालत गम्भीर

बाँदा, यूपी: UP Banda Accident-
यूपी के बाँदा ज़िले में आज (शुक्रवार) हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा बाँदा के गिरवां थानाक्षेत्र के गिरवां क़स्बे के पास सामने से तेज़ गति से आ रही एक इनोवा कार के ऑटो से भिड़ जाने के बाद हुआ।UP Banda Accident

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने त्वरित बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक़ यह हादसा उस समय हुआ जब नरेनी की ओर से तेज़ गति में आ रही एक इनोवा कार ने सामने से आ रहे एक ऑटो में टक्कर मार दी। कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। (UP Banda Accident)
यह भी पढ़ें- लुलु मॉल का मालिक आरएसएस के लिये धन जुटाता है, प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा फ़ैलाना चाहता है: आज़म ख़ान का दावाAzam Khan-Lulu Mall