
UP Bareilly Accedent: यूपी के बरेली में नेशनल हाइवे हुई कार और ट्रक की भिड़ंत में उत्तराखण्ड निवासी 5 श्रद्धालुओं की मौत
बरेली (उत्तर प्रदेश): UP Bareilly Accedent
21 जून 2022- उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में आज (मंगलवार) सवेरे हुए एक सड़क हादसे में उत्तराखण्ड निवासी 5 लोगों की मृत्यु हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क हादसा बरेली के थाना इज़्ज़तनगर के नेशनल हाईवे पर हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 लोग उत्तराखण्ड के रामनगर से स्विफ्ट कार (No.UK 04 P 7788) में सवार होकर यूपी के हरदोई में स्थित एक दरग़ाह में ज़ियारत करने जा रहे थे। इसी बीच बरेली के दिल्ली नेशनल हाईवे पर उनकी कार का टायर फ़टने से कार अनियन्त्रित होकर सड़क के दूसरी साइड आ रहे ट्रक से जा टकरायी। जिससे कार में सवार सभी पाँचों लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई। (Bareilly Accedent)
सड़क हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया दिया गया है। बरेली पुलिस के अनुसार इज़्ज़तनगर थानाक्षेत्र के बिलवा पुल के समीप आज सुबह यह हादसा हुआ। जब एक कार का टायर फ़टने से कार अनियन्त्रित होकर एक ट्रक (No.PB 13 BN 4765) से जा टकरायी। पुलिस के अनुसार यें सभी मृतक उत्तराखण्ड के रामनगर ज़िले के निवासी थे। (Bareilly Accedent)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों ने ज़हर ख़ाकर की आत्महत्या,आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बतायी जा रही है