UP Board 10th12th Result 2022 यहाँ देख सकते हैं।
UP Board 10th12th Result 2022: यूपी बोर्ड 10-वीं और 12-वीं के रिज़ल्ट नीचे दिए इन लिंक्स पर upresults.nic.in व results.upmsp.edu.in पर जायें। परिणामों को क्रेडिंशियल से लॉगइन (Login) करके देखा जा सकता है। इसके लिये छात्रों को स्कूल कोड के साथ-साथ रोल नंबर्स की आवश्यकता हो सकती है।
UP Board ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10 की अंतरिम परीक्षा आयोजित की थी जबकि इसी तारीख़ के दौरान 12-वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की गई थी।● UP Board 10th. 12th Result 2022 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बता दें कि कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पिछली बार 10- वीं और 12-वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। तब छात्रों को आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था। लेकिन इस बार UP Board 10th, 12th परीक्षा ऑफलाईन आयोजित की गई थी। ऐसे में इस बार छात्रों का पासिंग परसेंटेज पिछली बार के मुक़ाबले कम देखने को मिल सकता है। (UP Board 10th12th Result 2022)
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिये छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। परन्तु दो से अधिक विषयों में 33 नंबर्स से कम लाने वाले छात्रों को फ़ेल माने जायेगा। वहीं इस बार UP Board ने प्रैक्टिकल परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की थी। तीसरा चरण उन छात्रों के लिये था जो कि किसी कारणवश पहले या दूसरे चरण की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाये थे। बता दें यहाँ उत्तीर्ण होने के लिये छात्र थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनो में ही पास होना आवश्यक है। (UP Board 10th12th Result 2022)
यह भी पढ़ें- माँ का मंगलसूत्र बेचकर ऑटो का चालान भरने आये युवक की ARTO ने ऐसे करी सहायता कि हो रही है इसकी ख़ूब प्रशंसा