IMG 20220409 112523
Posted inUP News

बड़ी ख़बर: यूपी सीएमओ ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने प्रोफाइल फ़ोटो बदला और बड़ी संख्या में किये गये पोस्ट्स- UP CM’s Twitter account hacked

बड़ी ख़बर: यूपी सीएमओ ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने प्रोफाइल फ़ोटो बदला और बड़ी संख्या में किये गये पोस्ट्स– UP CM’s Twitter account hacked

लखनऊ: 
माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर के एकाउंट हैक होने की ख़बरें भी अब ख़ूब आने लगी हैं। अभी कुछ समय पूर्व जहाँ पीएम मोदी के ट्विटर एकाउंट से लेकर मीडिया संस्थान तक के लोग इस हैकिंग के शिकार हो चुके हैं। अब इस बार हैकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया है। किसी हैकर ने मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय का ट्विटर एकाउंट किसी हैकर ने हैक करके जहाँ ट्विटर प्रोफाइल को बदल दिया था वहीं थोड़े से ही समय में बहुत सी फ़र्ज़ी पोस्ट्स भी कर दी थी। (UP CM’s Twitter account hacked)

यूपी सीएम ऑफिस के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग का पता उस समय चला जब अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को एक कार्टूनिक चित्र में बदल दिया गया और पोस्ट को “ट्विटर पर अपने BAYC / MAYC एनिमेटेड को कैसे चालू करें” नाम की एक ट्यूटोरियल पोस्ट डाली गई।

हैकर्स ने यूपी सी.एम.ओ अकाउंट पर कुछ ट्वीट्स का एक थ्रेड भी पोस्ट किया था। लेकिन पता चलते ही एकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। हैकिंग के बाद किये गये सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया हैं। बता दें कि फ़िलहाल यूपी सीएमओ के ट्विटर एकाउंट पर 40 लाख फॉलोअर्स हैं। (UP CM’s Twitter account hacked)

इस से पहले किसी हैकर्स ने गत वर्ष दिसम्बर महीने में पीएम नरेंद्र मोदी का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था। हैकर्स ने पीएम के ट्विटर हैंडल से एक फ़र्ज़ी ट्वीट भी किया था जिस में दावा किया गया था कि भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को क़ानूनी रूप में अपनाया है” (UP CM’s Twitter account hacked)

यह भी पढ़ें- सीतापुर: मुक़दमा दर्ज होते ही महंत बजरंग मुनि की निकली हेकड़ी, कहा ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला,वीडियो को तोड़ मोड़ कर पेश किया गया’

राजस्थान: करौली हिंसा की प्रारम्भिक पुलिस जाँच में जुलूस निकालने वाले ही निकले दोषी, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से डीजे के साथ जुलूस निकालने नहीं थी अनुमति

Rajasthan Karauli violence case