UP Crime News: ट्रेन में दुष्कर्म के बाद हत्या, ख़ाकी ने ही की थी युवती के साथ दरिंदगी, कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ बड़ा खुलासा, 1 सिपाही सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

UP Crime News: ट्रेन में दुष्कर्म के बाद हत्या, ख़ाकी ने ही की थी युवती के साथ दरिंदगी, कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ बड़ा खुलासा, 1 सिपाही सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

 

लखनऊ: UP Crime News यूपी के चंदौसी स्टेशन पर बरेली- अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में कुछ समय पूर्व जिस युवती का शव मिला था, उसका गला घोटकर हत्या करने से पहले रेप भी हुआ था। अब पोस्टमार्टम की स्लाइड जाँच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या के मामले के साथ साथ दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी है।UP Crime News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले में बरेली GRP के सिपाही नीरज कुमार सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 29 जून को बरेली में एक निजी कम्पनी में जॉब करने वाली अलीगढ़ निवासी 23 वर्षीय युवती का शव बरेली से अलीगढ़ जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग डब्बे में मिला था। (UP Crime News)

मृतक युवती के परिजनों ने फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग व पुरानी बातचीत के आधार पर 4 लोगों पर संदेह व्यक्त किया था। इनमें बरेली के एक कारपेंटर इश्तियाक अहमद, बरेली की ही एक निजी कम्पनी में काम करने वाले शाहजहाँपुर निवासी एस.आर राजपूत उर्फ़ शीशराम, अलीगढ़ निवासी अवधेश कुमार व बरेली GRP के सिपाही नीरज कुमार को इस मामले में आरोपी बनाया था। (UP Crime News)

युवती के पोस्टमार्टम के समय बनायी गयी स्लाइड की जाँच में उक्त युवती के साथ दुष्कर्म होने की भी बात सामने है। जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाते हुए 4 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। इन आरोपियों मे बरेली GRP का एक सिपाही नीरज कुमार को भी नौकरी से बरखास्त कर जेल भेज़ दिया है। (UP Crime News)

इस संबंध में एस.पी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि “युवती के साथ दुष्कर्म मामले में बनाये गये आरोपियों की पहचान करने के लिये आरोपियों की DNA जाँच के लिये चारों ही आरोपियों का सैंपल भी लिया जायेगा। (Source-अमर उजाला)
यह भी पढ़ें- केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अपने 2 दिवसीय दौरे पर पहुँचे सहारनपुर, देवबन्द स्टेशन को बनाया जायेगा वर्ल्डक्लास मॉडर्नRailway Minister's Visit Saharanpur

You may also like...