जब लखनऊ में अज़ान होने पर यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने रोक दिया अपना भाषण, वीडियो हुई वायरल– UP Deputy CM Brijesh Pathak stopped speech due to azaan
लखनऊ :
UP Deputy CM Brijesh Pathak stopped speech due to azaan- आज जहाँ देश में इस्लाम धर्म और इस्लामिक संस्कृति से नफ़रत करने वाले लोग अजान को लेकर विवाद खड़ा रहे हैं वही अजान को लेकर लखनऊ बीजेपी के बीच से एक अजान को सम्मान देने वाली एक ख़बर वायरल हो रही है। दरअसल लखनऊ में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने भाषण के दौरान जब मस्जिद में अजान की आवाज़ सुनी तो उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। अब इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। (UP Deputy CM Brijesh Pathak stopped speech due to azaan)
बड़े भईया माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक जी द्वारा अविस्मरणीय गंगी जमुनी तहजीब का दिया उदाहरण अज़ान शुरू होने पर दिया भाषण को विराम
"एक ही दिल कितने बार जीतेंगे भइया ";
लव यू सो मच
जय हिंद वन्दे मातरम pic.twitter.com/WUjD9qI9C1
— नक़वी लखनऊ (@NationalCell) April 13, 2022
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक चुप खड़े है और बैकग्राउण्ड में किसी मस्जिद से अज़ान की आवाज़ सुनाई दे रही है। साथ ही वीडियो बना रहा व्यक्ति कह रहा है कि “बहुत अच्छी पहल देखने को मिल रही है..अज़ान हो रही है इसलिये ब्रजेश पाठक जी ने अपना भाषण रोक दिया है। ये बहुत ही अच्छा ही संदेश जायेगा।”
बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक लखनऊ के इंदिरा नगर में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। ब्रिजेश पाठक ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संबंध में ट्वीट किया कि “आज इंदिरा नगर लखनऊ में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुआ एवं बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटि कोटि नमन किया।” (UP Deputy CM Brijesh Pathak stopped speech due to azaan)
यह भी पढ़ें- यूपी में एक और गुटखा कारोबारी पर छापामारी के दौरान मिला करोड़ों का कैश कि नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन