
UP Education News: अब उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को कम्पनियां करेंगी संचालित, बहुत जल्द आने वाला है योगी कैबिनेट मे प्रस्ताव
लखनऊ: UP Education News-
यूपी सरकार अब माध्यमिक विद्यालय के संचालन के प्रति एक बड़ा निर्णय लेने जा रही है। ज़ी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी की योगी सरकार अब माध्यमिक विद्यालयों को कम्पनियों द्वारा संचालित करने को लेकर एक प्रस्ताव लाने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रजेंटेशन भी किया जा चुका है।
सरकार जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाने की तैयारी कर रही है। कैबिनेट में मन्ज़ूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी माध्यमिक विद्यालयों को कम्पनियां संचालित करने लगेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ योगी सरकार उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 100 वर्ष पूरे होने पर माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता देने संबंधी नियमों में परिवर्तन करने जा रही है।
अब इस नई व्यवस्था के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को हर 5 वर्ष के बाद विद्यालयों की मान्यता का नवीनीकरण कराना अनिवार्य होगा। वहीं अब नई शिक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत दण्ड का भी प्रावधान किया जायेगा। (UP Education News)
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में भी माध्यमिक विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने का वादा किया था। इसी संकल्प को अमलीजामा पहनाते हुए अब से पहले जो सोसायटी एक्ट द्वारा ही माध्यमिक विद्यालयों का संचालन होता आ रहा था, उसके स्थान पर अब विद्यालयों का संचालन कम्पनियों के द्वारा होने जा रहा है। (UP Education News)
यह भी पढ़ें- यति नरसिंहानन्द ने हिन्दुओं से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बहिष्कार का किया आह्वान, कहा इससे मुसलमानों को जा रहा है पैसा