सहारनपुर में मतदान के प्रति युवा मतदाताओं में देखा गया ख़ासा उत्साह,70.31% रहा मतदान-UP Election-2022 Polling Saharanpur

सहारनपुर में मतदान के प्रति युवा मतदाताओं में देखा गया ख़ासा उत्साह,70.31% रहा मतदान-UP Election-2022 Polling Saharanpur

सहारनपुर: 
विधानसभा चुनाव-2022: सहारनपुर में आज हुए दूसरे चरण में मतदान में जनपद की 7 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। इस बार यहाँ कुल 25 लाख 80 हज़ार 386 मतदाताओं में से कुल 70.31 मतदाताओं ने 71 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला EVM में बन्द कर दिया है। जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधना हैं ये तो 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद ही पता ही पता चलेगा। इस बार सहारनपुर में 70.31% मतदान रहा।

सहारनपुर जनपद में इस बार लगभग 1 लाख मतदाता नये जुड़े हैं जिन में सबसे ज़्यादा 55 हज़ार 259 महिला नई मतदाता जुड़ी हैं जबकि नये पुरुष मतदाता 44771 जुड़े हैं। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के जो 37 हज़ार 491 नये युवा मतदाता जुड़े हैं और जिन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर मिला उनमें एक ख़ास उत्साह देखने को मिला है।

पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता ईशा सिंह, रजत कुमार, कार्तिक उपाध्याय का कहना है कि उन्हें बड़ी ख़ुशी हो रही है कि उन्हें भी पहली बार अपनी पसन्द का प्रत्याशी और अपनी पसन्द की सरकार चुनने का संवैधानिक हक़ मिला है। नये युवा मतदाताओं का कहना है कि उन्होंने प्रदेश के विकास,शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसे मुद्दों पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Farhad Pundir,Farmat

रिपोर्ट : फ़रहाद पुण्डीर (फ़रमात)

यह भी पढ़ें- देश में सामने आया सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड, गुजरात स्थित एक नामी कम्पनी ने बैंकों को लगायी 22.842 करोड़ की चपतABG company banking fraud

You may also like...