UP Election 2022 Victory Results
7 विधानसभा सीटों वाले सहारनपुर में भी बीजेपी ने 7 में से 5 सीटों पर नकुड़ से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश चौधरी, गंगोह से बीजेपी प्रत्याशी कीरत सिंह, रामपुर मनिहारान से बीजेपी के देवेंद्र निम, देवबन्द से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह और सहारनपुर नगर सीट बीजेपी प्रत्याशी राजीव गुम्बर ने जीत हासिल की है। जबकि प्रदेश की प्रथम सीट बेहट और सहरानपुर (देहात) इन दो सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है।
यहाँ बीजेपी छोड़कर सपा में आये पूर्व आयुष मंत्री धर्म सैनी को बीजेपी के मुकेश चौधरी ने 155 वोटों से पराजित कर दिया है। तो वहीं सहारनपुर नगर सीट से सपा के मौजूदा विधायक संजय गर्ग को बीजेपी के राजीव गुम्बर ने 6980 वोटों से हरा दिया है।
यहाँ जो 7 में से जो 2 सीटें सपा के खाते में आयी उनमें सहारनपुर (देहात) से सपा प्रत्याशी आशु मलिक ने 30760 बीजेपी के जगपाल सिंह को हराया। और बेहट से सपा प्रत्याशी उमर अली खान ने बीजेपी प्रत्याशी नरेश सैनी को 38007 वोटों से हराया।