IMG 20220108 234020

जानिये यूपी विधान सभा चुनाव-2022 की चरणवार नामांकन प्रक्रिया की तिथियां क्या-क्या हैं– UP Election Nomination Process Dates
न्यूज़ डेस्क:
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से शुरु होने जा रहे 7 चरणों में चुनाव के नामांकन दाख़िल करने, नामांकन पत्रों की जाँच और नामांकन वापसी की तिथियां जारी कर दी हैं। नीचे लिस्ट में देखिये कि कौन से चरण में कब नामांकन शुरु होगा, कब नामांकन की अन्तिम तिथि है और नाम वापसी की अन्तिम तिथियां क्या-क्या हैं?

प्रथम चरण : 14 जनवरी को नामाकंन, 21 जनवरी नामाकंन की अंतिम तिथि, 24 को स्क्रूटनी, 27 जनवरी को नाम वापसी, 10 फरवरी को वोटिंग
ज़िले: शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, एटा व कासगंज।

दूसरा चरण: 21 जनवरी को नामांकन शुरू, 28 जनवरी अंतिम तिथि, 29 को स्क्रूटनी, 31 जनवरी को नाम वापसी, 14 फरवरी को वोटिंग
ज़िले– सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं।

तीसरा चरण: 25 जनवरी को नामांकन, 1 फरवरी नामांकन की अन्तिम तिथि, स्क्रूटनी 2 फरवरी, नाम वापसी 4 फरवरी, 20 फरवरी को वोटिंग
ज़िले– फ़र्रुख़ाबाद हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर।

चौथा चरण: 27 जनवरी से नामांकन, 3 फरवरी अंतिम तिथि, 4 फरवरी स्क्रूटनी, 7 फरवरी नाम वापासी, 23 फरवरी वोटिंग
ज़िले- प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, रायबरेली व चित्रकूट।

पांचवा चरण: 1 फरवरी नामांकन, नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी, स्क्रूटनी 9 फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी, मतदान 27 फरवरी
ज़िले- बलरामपुर, गोंडा, फ़ैज़ाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर।

छठा चरण: 4 फरवरी नामांकन शुरू, 11 को अंतिम तिथि, 14 को स्क्रूटनी, 16 को नाम वापसी, 3 मार्च को वोटिंग
ज़िले– महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ व बलिया।

सातवां चरण: 10 फरवरी को नामांकन शुरू, 17 फरवरी को अंतिम तिथि, 18 स्कूटनी, 21 फरवरी नाम वापसी, 7 मार्च को वोटिंग
ज़िले- गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर भदोही, सोनभद्र व जौनपुर। (UP Election Nomination Process Dates)

UP Election Nomination Process Dates
Page-1
UP Election Nomination Process Dates
Page-2

यह भी पढ़ें- देखिये यूपी में कब किस चरण में किस ज़िले में होगा चुनावUP Election-2022