UP Electricity Bill Hike: उत्तर प्रदेश में बिजली बिलों में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी का रास्ता हुआ साफ़, विद्युत नियामक आयोग ने कम्पनियों का प्रस्ताव किया मन्ज़ूर

UP Electricity Bill Hike: उत्तर प्रदेश में बिजली बिलों में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी का रास्ता हुआ साफ़, विद्युत नियामक आयोग ने कम्पनियों का प्रस्ताव किया मन्ज़ूर

 

 

लखनऊ: UP Electricity Bill Hike: यूपी में होली के त्यौहार से पूर्व ही विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की बढ़ी हुई क़ीमतों की सौग़ात मिलने जा रही है। क्योंकि कुछ दिन पूर्व विद्युत नियामक आयोग में विद्युत कम्पनियों ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने की माँग की थी। अब विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत कम्पनियों की माँग को मन्जूर कर लिया है।

UP Electricity Bill Hikeबता दें कि राज्य विद्युत नियामक आयोग को विद्युत कम्पनियों ने यूपी में बिजली की दरों में 23% तक की बढ़ोतरी करने की माँग की थी, जिसको अब मन्ज़ूर कर लिया गया है। यूपी में आगामी अप्रैल माह से जून के बीच कभी भी बिजली की यें बढ़ी हुई दरें लागू होने जा रही हैं। (UP Electricity Bill Hike)

हालांकि उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी के इस प्रस्ताव का उपभोक्ताओं द्वारा इस वर्ष जनवरी से ही विरोध शुरु गया था। क्योंकि जब से विद्युत कम्पनियों ने राज्य में बिजली के दामों में 23% की वृद्धि करने का राज्य विद्युत नियामक आयोग में को प्रस्ताव दिया था, तभी से उत्तर प्रदेश में जनवरी माह से ही बिजली के बिलों में वृद्धि के कयास लगाये जा रहे थे। (UP Electricity Bill Hike)

विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव का विरोध करते हुए राज्य विद्युत् उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि “बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पूरी तरह से ग़लत और असंवैधानिक है। उपभोक्ताओं का स्वयं बिजली विभाग पर 25 हज़ार 133 करोड़ रुपये सरप्लस है। विद्युत विभाग पहले ही 25 हज़ार 133 करोड़ रुपये की बिजली दरों में छूट देनी चाहिये, इसके बाद ही विद्युत दरों की बात हो। [सोर्स-प्रभात ख़बर]
यह भी पढ़ें- भारत के ‘अतिथि देवो भवः’ की परम्परा फ़िर हुई कलंकित, दिल्ली में विदेशी महिला को बेसुध कर 4 लोगों ने किया गैंगरेपMyanmar Girl Raped in Delhi

You may also like...