UP Electricity Will Price Hike: यूपी में विद्युत उपभोक्ताओं लग सकता है मँहगी बिजली का झटका, विद्युत कम्पनियों ने 18% से 23% तक बिजली दरों में बढ़ोतरी का रखा प्रस्ताव
UP Electricity Will Price Hike: यूपी में विद्युत उपभोक्ताओं लग सकता है मँहगी बिजली का झटका, विद्युत कम्पनियों ने 18% से 23% तक बिजली दरों में बढ़ोतरी का रखा प्रस्ताव
लखनऊ: UP Electricity Price Hike- यूपी में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब मँहगी बिजली का बड़ा झटका लगने जा रहा है। बिजली कंपनियों ने वर्ष-2023-24 के लिये विद्युत दरों में 18% से 23% तक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा है। जिसका सब से अधिक बोझ घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
इस में यूनिट क़ीमत बढ़ोतरी के साथ-साथ फिक्स चार्ज भी बढ़ेगा। वहीं एक किलोवॉट से कम लोड वाले उपभोक्ताओं की दरों में 17% तक की बढ़ोती का प्रस्ताव है। प्रस्तावित नई दरें लागू होने के बाद ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिये प्रति यूनिट बिजली की कीमत 3 रुपये 50 पैसे से बढ़कर 4 रुपये 35 पैसे (100 यूनिट तक) हो जायेगी। जबकि 300 यूनिट से ज़्यादा होने पर 5 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर 7 रुपये प्रति यूनिट हो जायेगी। (UP Electricity Will Price Hike)
वहीं शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिये विद्युत कम्पनियों ने 300 से अधिक विद्युत यूनिट की ख़पत की क़ीमत 6 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह प्रस्ताव विद्युत कम्पनियों ने विद्युत नियामक बोर्ड को दिया है। अब देखना यह होगा कि इस विद्युत कम्पनियों द्वारा रखे गये प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार क्या निर्णय लेगी? (UP Electricity Will Price Hike)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार विद्युत कम्पनियों द्वारा राज्य विद्युत नियामक के पास भेजे गये इस प्रस्ताव में सब से अधिक बढ़ोतरी घरेलू बिजली की दरों में की गयी है। इस में 18% से 23% की बढ़ोतरी के साथ-साथ फिक्स्ड चार्ज पर भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की बात रखी गयी है। अब तक जो फिक्स्ड चार्ज 110 रुपये है, वह बढ़कर 120 रुपये हो जायेगा। वहीं उद्योगों की दरों में भी 16%, कृषि की दरों 10%-12% व कॉमर्शियल दरों में 12% तक की वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। (UP Electricity Will Price Hike)
मीडिया रिपोर्ट्स में विभागीय सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर पावर कॉरपोरेशन की मुहर लगते ही येँ बढ़ी हुई विद्युत दरे लागू कर दी जायेगी। इससे चालू वित्तीय वर्ष में विद्युत कम्पनियों को लगभग 9140 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। (UP Electricity Will Price Hike)
यह भी पढ़ें- अफ्रीकी देश सेंट्रल सेनेगल के कैफ़्रिन सिटी के समीप 2 बसों की ज़बरदस्त भिड़ंत में 40 लोगों की मौत