IMG 20220616 113832
UP Good News Hindi: माँ का मंगलसूत्र बेचकर ऑटो का चालान भरने आये युवक की ARTO ने ऐसे करी सहायता कि हो रही है इसकी ख़ूब प्रशंसा

महराजगंज,यूपी: UP Good News Hindi
आज के समय में देश की जनता को वाहन ख़रीदना तो आसान है लेकिन वाहन रखना और चलाना बहुत भारी काम हो गया है। तेल की नित बढ़ती क़ीमतें और बेतहाशा बढ़ी हुई चालान राशि जनता के लिये बड़ी मुसीबत बनी हुई है।

कई बार तो वाहन की क़ीमत से अधिक राशि का चालान तक काट दिया जाता है, जिसे भरने के लिये लोगों को पसीने आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के महराजगंज में सामने आया है, जहाँ एक ऑटो चालक को चालान भरने के लिये अपनी माँ का मंगलसूत्र ही बेचना पड़ा।

दरअसल यूपी के महराजगंज निवासी राजकुमार के बेटे विजय कुमार को अपने ऑटो का चालान भरने के लिये अपनी माँ का मंगलसूत्र बेचकर 12 हज़ार रुपये जुटाना पड़ा। जिसके बाद विजय कुमार ऑटो का चालान भरने के लिये RTO दफ़्तर पहुँचा तो इस मामले की जानकारी ARTO आर.सी भारती को हुई कि पीड़ित ऑटो चालक विजय कुमार बेहद ही ग़रीब है और वह चालान भरने के लिये अपनी माँ का मंगलसूत्र बेचकर चालान भरने पहुँचा है। (UP Good News Hindi)

विजय कुमार की यह मार्मिक बात सुनकर ARTO आर.सी भारती का हृदय द्रवित हो गया और उसने (ARTO) अपने ATM से ऑटो चालक विजय कुमार के चालान की पूरी राशि भरने के साथ ही टेंपो का 10,000 रुपये का इंश्योरेंस भी करा दिया। बता दें कि फरेंदा क्षेत्र के सिंहपुर टाल्ही गाँव निवासी राजकुमार आँखों से दिव्यांग है, जिसकी 6 बेटियां और एक बेटा है जिसका नाम विजय कुमार है। यह विजय कुमार ही ऑटो चलाकर अपने पूरे परिवार का पेट पालता है। अभी कुछ दिन पूर्व इसके ऑटो का भारी भरकम चालान काट दिया था। (UP Good News Hindi)

देश दुनिया टुडे पर पोस्ट होने वाली ख़बरों से अपडेट होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें

लेकिन अब ARTO आर. सी भारती की इस दरियादिली की चर्चा न सिर्फ़ RTO कार्यालय में हो रही है बल्कि इसकी तारीफ़ दूर-दूर तक हो रही है। विजय कुमार के ऑटो का चालान ख़ुद भरने के बाद ARTO आर.सी भारती का कहना है कि “उन्हें ऐसे किसी व्यक्ति की मदद करने के बाद बहुत मानसिक सुकून मिलता है।” (UP Good News Hindi)
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार समर्थक रिटायर्ड जनरल जी.डी बख़्शी को भी नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना लगी ग़लत, बोले भगवान के लिये ऐसा न करें

मोदी सरकार समर्थक रिटायर्ड जनरल जी.डी बख़्शी को भी नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना लगी ग़लत, बोले भगवान के लिये ऐसा न करें-GD bakhshi opposed the Agneepath scheme