
UP Hindi News: यूपी के सीतापुर के एक गाँव के शौचालयों में लगी पायी गई भगवान शिव व ‘ॐ’ की तस्वीर वाली टाइल्स, पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान के पति को किया गिरफ़्तार
सीतापुर:
उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में एक मुस्लिम महिला ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों के अन्दर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगवाने का आरोप है। जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने 2 नामजद आरोपितों प्रधान पति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जबकि अरोपित रेशमा की अभी अरेस्टिंग नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला थानगाँव थाना क्षेत्र में गाँव बर्रा बेरौरा का है जहाँ सरकार द्वारा बनाये गए शौचालयों में भगवान शिव, कलश और ‘ॐ’ की तस्वीरों वाली टाइलें लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि यें टाइल्स लगभग चार पहले शौचालयों में लगाई गयी थी। जानकारी सामने आने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसकी पुलिस में की है है।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) June 9, 2022
पुलिस की FIR के अनुसार “गाँव के मुस्लिम प्रधान द्वारा जान बूझकर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। ऐसा करने में ग्राम प्रधान रेशमा, उनके पति बुनियाद व नसीमुल्ला शामिल हैं, इन सभी की हरकतों से क्षेत्र में तनाव के हालात बन गये हैं।” मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों पर I.P.C की धारा-295-A के अंतर्गत कार्यवाही की है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अनुसार आरोपी रेशमा इस बार फ़िर पुनः ग्राम प्रधान चुनी गई है। लेकिन यह हरकत उनके बीते कार्यकाल की है। उस समय पूरे गाँव में यें टाइल्स लगवा दिये गये थे, लेकिन शिकायत के बाद उन्होंने कुछ शौचालयों से यें टाइल्स हटवा लिये गये थे। लेकिन इसके बाद अभी भी लगभग 8 से 10 शौचालयों में यें टाइल्स लगी हुई थी।
https://twitter.com/STVRahul/status/1534758292869611520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1534758292869611520%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews-in.feednews.com%2Fnews%2Fdetail%2F7ab5eae3e9298cc8a643dae4c395a375
फ़िलहाल गाँव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ज़िलाधिकारी और एसपी सीतापुर ने मामले की गम्भीरता से जाँच कराकर आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- एसडीएम द्वारा रिश्वत लेने से क्षुब्ध वकील ने कोर्ट में स्वयं को आग लगाकर एसडीएम से जा लिपटा, वकील की हुई मौत