UP Local Body Elections Update: बड़ी ख़बर! उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनावों का रास्ता हुआ क्लियर, OBC सर्वे आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी अपनी सर्वे रिपोर्ट

UP Local Body Elections Update: बड़ी ख़बर! उत्तर प्रदेश में शहरी निकाय चुनावों का रास्ता हुआ क्लियर, OBC सर्वे आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी अपनी सर्वे रिपोर्ट

 

 

लखनऊ: UP Local Body Elections Update- उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित शहरी निकाय चुनावों का रास्ता आख़िर अब साफ़ हो ही गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार करीब दो महीने के बाद ओबीसी आयोग ने गुरुवार को अपनी कुल 350 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी।UP Local Body Elections Update

विदित हो कि शहरी निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के मामले के कोर्ट में जाने और कोर्ट द्वारा आरक्षण पर रोक लगाने के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी निकाय चुनाव में OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण पर 5 सदस्यीय OBC आयोग बनाकर सर्वे किये जाने का आदेश दिया था। (UP Local Body Elections Update)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब OBC आयोग के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस राम अवतार सिंह और 4 अन्य पूर्व नौकरशाह चौब सिंह वर्मा, महेन्द्र कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा व ब्रजेश कुमार सोनी ने मुख्यमन्त्री आवास पहुँचकर प्रदेश के शहरी विकास मन्त्री ए.के शर्मा की उपस्थिति में अपनी सर्वे रिपोर्ट मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी। (UP Local Body Elections Update)

मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि “सर्वे का काम पूरा करने के लिए आयोग के पास छह महीने का समय था लेकिन आयोग ने 3 महीनों में प्रदेश के सभी जनपदों का दौरा करते हुए अपनी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस दौरान OBC आयोग ने सभी जनपदों के जन प्रतिनिधियों, जनपदों के अधिकारियों से भेंट कर उनकी राय जानी। (UP Local Body Elections Update)

इस दौरान OBC आयोग को निकाय चुनावों के प्रतिनिधित्व में कुछ खामियां भी मिली हैं। सर्वे के दौरान पाया गया कि कुछ ऐसी शहरी निकाय भी हैं जिनमें 30 वर्षों से अधिक समय से OBC को आरक्षण ही नहीं मिला है, और कुछ जगहों पर लगातार 3 बार से OBC के लिये आरक्षित रही। (UP Local Body Elections Update)

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि OBC आयोग की इस तैयार रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिये आज (शुक्रवार) को कैबिनेट की एक बैठक बुलायी गयी है। और OBC आयोग की इस रिपोर्ट की एक फ़ोटो कॉपी सुप्रीम कोर्ट को भी दी जायेगी। (UP Local Body Elections Update)
यह भी पढ़ें- अफ़ग़ानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ में हुए एक भीषण बम ब्लास्ट में तालिबानी गवर्नर सहित 3 लोगों की मौतAfghanistan Mazare Sharif Blast

Author: Farhad Pundir(Farmat)