UP Mau 5 People Burnt To Death-घर में लगी आग से परिवार के सभी 5 सदस्यों की मौत, उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में हुई दिल यह दहलाने वाली घटना
मऊ(यूपी): UP Mau 5 People Burnt To Death- एक बुरी ख़बर उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से, जहाँ एक चूल्हे की आग से एक झोंपड़ी में लगी भयंकर आग में जलकर 5 सदस्यों के पूरे परिवार की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी है। यह दिल दहलाने वाला हादसा मऊ के कोपागंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत गाँव शाहपुर में बीती रात (मंगलवार) लगभग 09:30 बजे हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घर में आग जलते चूल्हे से लगना बताया जा रहा है, लेकिन आग लगने की सही वजह का पता तो जाँच के बाद ही लग पायेगा। घटना के संबंध में मऊ ज़िलाधिकारी ने बताया कि गाँव शाहपुर में एक मकान में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रति मृतक व्यक्ति 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी। (UP Mau 5 People Burnt To Death)
मीडिया रिपोर्ट्स में मऊ पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि एक महिला (32 वर्षीय) गुड़िया राजभर महिला का विवाह दोहरीघाट के रहने वाले रमाशंकर नाम के व्यक्ति के साथ था, लेकिन पिछले 4 वर्षों से गुड़िया महिला अपने 8 वर्षीय, 10 वर्षीय और 12 वर्षीय इन 3 बच्चों और अपनी बहन की एक 14 वर्षीय की बेटी के साथ अपने मायके में गाँव शाहपुर में ही रह रही थी। (UP Mau 5 People Burnt To Death)
जब बीती मंगलवार की रात ग्रामीणों ने झोपड़ीनुमा घर से आग की लम्बी-लम्बी लपटें उठते हुए देखी तो सभी लोग आनन-फ़ानन में आग बुझाने के लिये दौड़े। जब लगभग आधे घंटे बाद आग बुझी तो तब तक 5 सदस्यों का पूरा परिवार जलकर राख हो चुका था। हादसे की जानकारी लगने पर सदर SDM हेमन्त चौधरी, घोसी क्षेत्र के CO उमाशंकर उत्तम, SO कोपागंज अमित मिश्रा भी तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचे। (UP Mau 5 People Burnt To Death)
पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को बाहर निकाला। घटना के संबंध में SO कोपागंज का कहना है कि इस हादसे की जाँच की जा रही है। (UP Mau 5 People Burnt To Death)
यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा से आया टप्पेबाज़ और 5 लाख रुपये की टप्पेबाज़ी (ठगी) कर उड़ गया हवाई जहाज से, गिरफ़्तार होने पर बताया लोकडाउन में कारोबार ख़त्म होने से बना टप्पेबाज़