UP Minister Rakesh Sachan Property Matter: योगी सरकार के MSME मन्त्री राकेश सचान के नाम पर मिले 72 औद्योगिक प्लॉट्स, समाजवादी ने निशाना साधते हुए कहा ‘योगी जी के लाडले मन्त्री हैं तो..

UP Minister Rakesh Sachan Property Matter: योगी सरकार के MSME मन्त्री राकेश सचान के नाम पर मिले 72 प्लॉट्स, समाजवादी ने निशाना साधते हुए कहा ‘योगी जी के लाडले मन्त्री हैं तो..

फ़तेहपुर, यूपी: Rakesh Sachan Property Matter- बड़ी ख़बर उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर से, यहाँ प्रदेश के MSME मन्त्री राकेश सचान औद्योगिक प्लॉट्स आवंटन मामले में सुर्ख़ियों में आ गये हैं। दरअसल मन्त्री राकेश सचान के नाम दो-चार नहीं बल्कि कथित तौर पर 72 औद्योगिक प्लॉट्स नाम होने का ख़ुलासा हुआ है। आरोप है कि ‘अभिनव सेवा संस्थान’ राकेश सचान के नाम पर उद्योग विभाग के मिनी औद्योगिक आस्थान चकहता में 32 प्लॉट्स और मिनी औद्योगिक आस्थान सुधवापुर में 40 प्लॉट्स अलॉट हैं।Rakesh Sachan Property Matter

जानकारी के मुताबिक़ ‘लघु उद्योग भारती’ फ़तेहपुर के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कानपुर में निदेशक उद्योग को इसकी लिखित शिकायत भेजी है। बताया जा रहा है कि सभी आवंटन वर्ष- 2012-13 में आवंटनों के एवज में चुकाई जाने वाली हुए। इन न्यूनतम 10 प्रतिशत सिक्यॉरिटी मनी भी अब तक जमा नहीं करायी गयी, और न ही इन प्लॉटों में कोई इंडस्ट्रियल यूनिट लगाई गयी है। (UP Minister Rakesh Sachan Property Matter)

मीडिया रिपोर्ट्स में जनपद फ़तेहपुर में उद्योग विभाग के जी.एम अंजनीश प्रताप सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि “आवंटन की निर्धारित कोई रक़म जमा नहीं है, और अब रिकवरी की कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है।” बताया जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उद्योग लगाने के लिये उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में इंडस्ट्रियल प्लॉट तलाशे जा रहे थे, कि इसी दौरान ही इन प्लॉट्स की जानकारी हुई है। (UP Minister Rakesh Sachan Property Matter)

इस संबंध में प्रदेश के MSME मन्त्री राकेश सचान ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि वर्ष- 2012 में मेरी 2 संस्थाओं को यें सभी प्लॉट्स आवंटित हुए थे। लेकिन किसी कारणवश विकसित नहीं हो पाये थे। क्योंकि मैं इस विभाग का मन्त्री हूँ, और मैने तय किया है कि इन सभी प्लॉट्स के आवंटन को कैंसल करवा दिया जाये, और दूसरों को आवंटित कर यहाँ सड़क, बिजली और पानी की सुविधायें विकसित कर दी जायेंगी (UP Minister Rakesh Sachan Property Matter)

प्रदेश के लघु उद्योग भारती फ़तेहपुर के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने आयुक्त व निदेशक उद्योग को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि जनपद फ़तेहपुर में कुल 8 इंडस्ट्रियल एरिया है। चकहता लघु उद्योग भारती, फ़तेहपुर के मिनी औद्योगिक क्षेत्र में कुल 36 निदेशक उद्योग को इसकी लिखित गये हैं। सभी 32 प्लॉट्स एक ही व्यक्ति राकेश सचान के नाम पर हैं। जिसकी न्यूनतम निर्धारित 10 प्रतिशत सिक्यॉरिटी मनी औद्योगिक आस्थान सुधवापुर के 45 भी अब तक जमा नहीं करायी गयी है। (UP Minister Rakesh Sachan Property Matter)

इन सभी 40 प्लॉटों मे न कोई इंडस्ट्रियल यूनिट प्लॉट नहीं स्थापित की गयी है। और यें सभी औद्योगिक प्लॉट्स एक ही व्यक्ति उद्योग विभाग के राकेश सचान के नाम पर हैं। जिसका जी.एम अंजनीश प्रताप सिंह के अनुसार पता भी अज्ञात है, इन प्लॉटों में स्थापित उद्योग या प्रयोजन का नाम प्रशिक्षण व समाज सेवा संस्थान बताया गया है। बताया जाता है कि इन प्लॉटों पर कभी मौरंग डप की गयी तो कभी अस्थायी गौशाला बनायी गयी। (UP Minister Rakesh Sachan Property Matter)

वहीं इस मामले के प्रकाश में आने के बाद समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले पर एक ट्वीट कर लिखा कि “यूपी भाजपा शासित योगी सरकार में योगी जी के लाडले मन्त्री राकेश सचान का एक और कारनामा सामने आया है।” भ्रष्टाचार का यह एक बड़ा मामला है। कैबिनेट मन्त्री राकेश सचान ने फ़तेहपुर में खुद अपनी ही संस्था के नाम एक लाईन से ही 72 प्लॉट्स आवंटित करवाये हैं, और यें सभी औद्योगिक प्लॉट्स मुख्य मार्ग व इंडस्ट्रियल ज़ोन में है। (UP Minister Rakesh Sachan Property Matter) [न्यूज़ सोर्स-पंजाब केसरी]
यह भी पढ़ें- जेल जा सकते हैं प्रदेश के पूर्व मन्त्री धर्म सिंह सैनी, आयुष घोटाले में मोटी रक़म लेने का आरोप, निजी सचिव ही बना STF का गवाहLucknow dharm Saini News

You may also like...