IMG 20220619 070029
यूपी के फ़र्रुख़ाबाद में गंगा में स्नान के दौरान 15 लोग डूबे, 9 के शव बरामद, गोताखोरों ने 6 लोगों को बचाया-UP News In Hindi

फ़र्रुख़ाबाद: UP News In Hindi-
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में गंगा में नहाते समय अलग अलग घाटों पर 15 लोग डूब गये। जिनमें से गोताखोरों ने 6 लोगों को बचा लिया है। जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है। 4 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

सिटी के मोहल्ला जटवारा जदीद के रहने वाले अमित यादव बनाम बाबा (18 वर्षीय) कल (बृहस्पतिवार) सुबह दरीबा पश्चिम निवासी दोस्त गोविंद यादव (17 वर्षीय) के साथ पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने गया था, लेकिन
दोपहर तक जब यें दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की। इस दौरान इनकी साइकिल पांचाल घाट पर मिली। जब खोजबीन की तो इन दोनों के शव नदी में से बरामद हुए।

वहीं मैनपुरी के थाना दन्नाहार के हमीरपुर गाँव निवासी राहुल कुमार (25 वर्षीय), इसी गाँव के ही अनिल (22 वर्षीय) व चाचा विनोद कुमार के साथ गंगा स्नान करने आये थे। राहुल व अनिल स्नान करने के दौरान गंगा में डूब गये। यहाँ गोताखोरों ने खोजबीन करके अनिल को तो निकाल लिया लेकिन इस दौरान राहुल का कुछ पता नहीं चला पा रहा था। लगभग एक घंटे बाद राहुल का भी शव स्नान करने वालों से टकरा तो गोताखोरों ने उसे बाहर निकाल लिया। (UP News In Hindi)

इसके अतिरिक्त सलावत खाँ (स्थान का नाम) निवासी गौतम शाक्य, उनके ही पड़ौस में रहने वाले रिंकू, रजत, आदित्य व अनिकेत यें पाँचों भी स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गये, जब यें डूबने लगे तो गोताखोरों व तैराकों ने इन पांचों को बचा लिया। लेकिन गाँव नगला ख़मानी के रहने वाले हेमन्त सिंह के पुत्र बॉबी व बदायूं नगर पंचायत अलापुर के वार्ड 3 निवासी रामकिशोर (36 वर्षीय) गंगा के अटैना घाट पर डूब गये। इनके शवों को गोताखोरों ने ढूँढकर बाहर निकाल लिया। (UP News In Hindi)
यह भी पढ़ें-