
UP News In Hindi: हापुड़ केमिकल फैक्ट्री में हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 12, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने जताया गहरा शोक
हापुड़: UP News In Hindi
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को हुए केमिकल फैक्ट्री हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 12 हो गयी है।
इस संबंध में हापुड़ ज़िलाधिकारी मेधा रुपम में बताया कि “धौलाना में हुई घटना से संबंधित इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने का लाइसेंस प्राप्त तक लेकिन वहाँ पर विस्फोटक किस आधार पर बनाया जा रहा था? अब इसकी जाँच की जा रही है, और जाँच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।”
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हापुड़ में हुई इस दर्दनाक हादसे में मारे गये लोगों को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें लिखा कि “उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फ़ैक्ट्री में हुआ हादसा बहुत ही हृदयविदारक है। इस में जिन लोगों को जान गँवानी पड़ी है। उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनायें व्यक्त करता हूँ। (UP News In Hindi)
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हापुड़ की फैक्ट्री में बॉयलर फ़टने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि बहुत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनायें शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से राहत व बचाव कार्य संचालित करने व हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं।” (UP News In Hindi)
यह भी पढ़े- यूपी के हापुड़ में कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 की मौत और कई ज़ख्मी, मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर किया शोक व्यक्त