UP Private School Fee Hike: उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों में और महँगी होने जा रही है शिक्षा, निजी स्कूल एसोसिएशन ने फ़ीस में 12 प्रतिशत वृद्धि करने का लिया निर्णय

UP Private School Fee Hike: उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों में और महँगी होने जा रही है शिक्षा, निजी स्कूल एसोसिएशन ने फ़ीस में 12 प्रतिशत वृद्धि करने का लिया निर्णय

 

लखनऊ: UP Private School Fee Hike- उत्तर प्रदेश में नये शैक्षिक सत्र से निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फ़ीस में वृद्धि होने जा रही है। निजी स्कूल एसोसिएशन ने 1 अप्रैल-2023 से आरम्भ होने वाले शैक्षिक सत्र के लिये फ़ीस में 11.69% बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

UP Private School Fee Hikeफ़ीस की बढ़ी दरें LKG से लेकर कक्षा 12 तक के स्टूडेंट्स पर लागू होगीं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस संबंध में गुरुवार को निजी स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमें आगामी शैक्षिक सत्र वर्ष-2023-24 के लिये 11.69 प्रतिशत फ़ीस में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर एसोसिएशन ने अपनी मुहर लगा दी है। (UP Private School Fee Hike)

फ़ीस वृद्धि करने के संबंध में निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा दलील दी गयी कि “शैक्षिक सत्र वर्ष-2018-19 में शासन ने 5% फ़ीस और 5% स्कूल ख़र्च के हिसाब से फ़ीस बढ़ाने का निर्णय लिया था। जबकि कोरोना के बाद सभी वस्तुओं के दाम बढ़ चुके हैं।” (UP Private School Fee Hike)

लेकिन एसोसिएशन की इस दलील से अभिभावक सहमत नहीं है, ग़ैर सरकारी नौकरी पेशा अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के बाद उनकी आमदनी में काफ़ी गिरावट हो चुकी है, कोरोना काल में प्रभावित हुए काम धंधे अभी तक सेट नहीं हुए हैं, ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा लिया गया फ़ीस वृद्धि का निर्णय अभिभावकों के लिये निराशा भरा है।
यह भी पढ़ें- घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जलकर मौत, तेलंगाना मंचर्याला जनपद की घटनाTelangana Fire-6 Died

You may also like...