UP Roadways Special On Rakshabandhan: यूपी की रोडवेज़ की बसों में 6 दिनों तक मुफ़्त में यात्रा करेंगी महिलायें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिलाओं को बड़ी सौग़ात
उत्तर प्रदेश: UP Roadways Special On Rakshabandhan- रक्षाबंधन पर्व पर इस बार बहनों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके यूपी रोडवेज़ ने अपनी तैयारी करने में जुटा है।
इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 दिनों तक महिलाओं को मुफ़्त यात्रा करने की सौग़ात दी है। इसके लिये प्रदेश में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जायेगा।महिलाओं के लिये यह मुफ़्त सेवा 30 अगस्त को रक्षाबन्धन के पर्व से शुरु होगी। (UP Roadways Special On Rakshabandhan)
इसके लिये ख़राब बसों की मरम्मत का कार्य ज़ोरों पर चल रहा है। इन अतिरिक्त बसों सहित रूटीन में चलने वाली बसों का संचालन इस प्रकार किया जायेगा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन रोडवेज़ बसों का संचालन कम दूरी और लम्बी दूरी वाले दोनों ही रूटों पर किया जायेगा।
रोड़वेज़ परिवहन विभाग का प्रयास है कि किसी भी महिला को बसों में खड़े होकर यात्रा न करनी पड़े, इसके लिये सरकार ने अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया है। (UP Roadways Special On Rakshabandhan)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के दौसा में हुए आज एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत और 15 घायल, जीप और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर