IMG 20220122 164719

यूपी में अब 30 जनवरी तक सभी सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कूल बन्द ऑनलाइन होगी पढ़ाई-UP schools closed till January 30

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों को 23 जनवरी से बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया गया है। यूपी सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों के चलते यह निर्णय लिया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए कहा कि “23 जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे और यह आदेश 30 जनवरी तक लागू रहेगा। तब तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित होंगी।” UP government extended school holidays till January 30

(UP schools closed till January 30) आपको बता दें कि इस समय कोरोना के नये वैरियंट ‘ओमिक्रॉन’ का ख़तरा बरक़रार है और ऐसी परिस्थिति में शिक्षण संस्थान खोलना भी ख़तरे से ख़ाली नहीं है। इससे पूर्व यूपी सरकार ने 16 जनवरी 2022 तक फ़िर 16 जनवरी से बढ़ाकर 23 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द करने का आदेश दिया था।

Report-Farhad Pundir(Farmat)
Report-Farhad Pundir(Farmat)

यह भी पढ़ें- आतंकी संगठन ISIS की क्रूरता, एक ही दिन में 29 हत्यायें कर दुनिया को दहलायाThe brutality of terrorist organization ISIS