UPSTF Arrested 4 Smuggler With Whale Vomit: व्हेल की 10 किलो उल्टी के साथ 4 अभियुक्त गिरफ़्तार, व्हेल की उल्टी की क़ीमत 10 करोड़ बतायी जा रही है
लखनऊ: UPSTF Arrested 4 Smuggler With Whale Vomit- यूपी एसटीएफ ने 4.12 किलोग्राम प्रतिबंधित व्हेल की उल्टी के साथ 4 लोगों को गिरफ़्तार करने में कामियाबी हासिल की है। UPSTF ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “एम्बरग्रीस यानि व्हेल उल्टी की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को लखनऊ में छापेमारी कर 4 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है, इस छापेमारी के दौरान STF को चारों अभियुक्तों के पास से 4.12 किलोग्राम एम्बरग्रीस (व्हेल उल्टी) बरामद हुई है। जिसकी क़ीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ वर्ष-1972 का वन्यजीव संरक्षण अधिनियम इस व्हेल मछली की उल्टी (एम्बरग्रीस) के क्रय-विक्रय पर रोक लगाता है। एम्बरग्रीस (व्हेल की उल्टी) को फ्लोटिंग गोल्ड (Floating Gold) के रूप में भी जाना जाता है। इस वर्ष अवैध रूप से एम्बरग्रीस (व्हेल की उल्टी) बेचने के आरोप देश में कई लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। जबकि इसी वर्ष जुलाई माह में ही केरल में कुछ मछुआरों के भी हाथ लगी थी लगभग 28 करोड़ रुपये की एम्बरग्रीस (व्हेल की उल्टी) जिसे मछुआरों ने केरल के स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया था। (UPSTF Arrested 4 Smuggler With Whale Vomit)
जानिये आख़िर यह एम्बरग्रीस है क्या चीज़?
एम्बरग्रीस व्हेल के पाचन तंत्र में उत्पन्न होता है, जो कि व्हेल की आंतों में बनने वाला एक मोम के जैसा ठोस पदार्थ है। लेकिन व्हेल इसे हज़म नहीं कर पाती और इसे अवशिष्ट पदार्थ के रूप में मुँह के रास्ते बाहर निकाल देती है। इस एम्बरग्रीस उपयोग समान्यतः इत्र, सौंदर्य प्रसाधनों व कुछ दवाओं के बनाने में काम आता है, जो कि समुद्र में तैरती हुई एक लम्बे अंतराल के बाद किनारों पर आ जाती है। इस समय यह ठोस और सुगंधित हो जाती है। (UPSTF Arrested 4 Smuggler With Whale Vomit)
Lucknow Police has recovered ambergris (whale vomit) worth Rs 10 crore.https://t.co/7EuHM6RNh9
— IndiaToday (@IndiaToday) September 8, 2022