US Secretary Concern Humanity In India: भारत में मानवाधिकारों पर अमेरिकी विदेश मन्त्री ने जतायी चिन्ता, कहा डेमोक्रेसी में फ्रीडम बहुत ज़रूरी

US Secretary Concern Humanity In India: भारत में मानवाधिकारों पर अमेरिकी विदेश मन्त्री ने जतायी चिन्ता, कहा डेमोक्रेसी में फ्रीडम बहुत ज़रूरी

 

 

नई दिल्ली: US Secretary Concern Humanity In India- अमेरिका के विदेश मन्त्री एंटोनी ब्लिंकन ने दिल्ली में भारतीय विदेश मन्त्री एस० जय शंकर से भेंट कर भारत में मानवाधिकारों पर चिन्ता व्यक्त की। इस अवसर पर एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि “हमें स्वयं को कोर वैल्यूज तक रखना होगा जिस में (ह्यूमन राइट्स) मानवाधिकारों का आदर भी निहित हो।”

US Secretary Concern Humanity In Indiaएंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि “ह्यूमन राइट्स में फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच, फ़्रीडम ऑफ़ रिलीजन एण्ड फ़्रीडम असेंबली  शामिल होना चाहिये।” इस दौरान उन्होंने भारत व यू.एस को दुनिया की दो सबसे बड़े प्रजातन्त्र  बताते हुए कहा है कि “ऐसा करना हमारी ज़िम्मेदारी है। (US Secretary Concern Humanity In India)

अमेरिकी विदेश मन्त्री एंटोनी ब्लिकन ने इस दौरान रूसी विदेश मन्त्री से भी बातचीत की। उन्होंने रूस पर ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए तुरन्त युद्ध को समाप्त करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा “मैंने रूस से अपने ग़ैर ज़िम्मेदाराना निर्णय को वापस लेने व नई स्टार्ट संधि को लागू करने के लिये लौटने का आग्रह किया है।” (US Secretary Concern Humanity In India)

इस दौरान यू.एस विदेश मन्त्री एंटोनी ने कहा कि “मैंने रूस के विदेश मन्त्री से कहा कि “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दुनिया में और क्या हो रहा है? या हमारे रिश्तों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है? उनका देश अमेरिका स्ट्रेटेजिक आर्म्स कंट्रोल में शामिल होने व कार्यवाही के लिये हमेशा तैयार रहेगा, जैसा कि अमेरिका व सोवियत संघ ने शीतयुद्ध के चरम पर किया था।” (US Secretary Concern Humanity In India)

एंटोनी ब्लिंकन ने यूक्रेन-रूस युद्ध को ख़त्म करने व रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि “रूस की इस आक्रामकता की क़ीमत दुनिया का हर देश उठा रहा है, वह एक युद्ध जिसे राष्ट्रपति पुतिन कल समाप्त कर सकते हैं, यदि उन्होंने ऐसा करने का निर्णय लिया तो। हमने इस युद्ध को रोकने के लिये कड़ी मेहनत की है।” (US Secretary Concern Humanity In India)
यह भी पढ़ें- शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी के विरुद्ध लखनऊ के सुशान्त गोल्फ़ सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई एफआईआर, जाने क्या रही वजह?FIR lodged Against Gauri Khan In Lucknow

You may also like...