USA Returned Antiques To India: USA ने भारत को लगभग 4 मिलियन डॉलर के मूल्य की 307 प्राचीन वस्तुएं लौटाई, गत वर्ष भी 157 वस्तुएं लौटाई थी

USA Returned Antiques To India: USA ने भारत को लगभग 4 मिलियन डॉलर के मूल्य की 307 प्राचीन वस्तुएं लौटाई, गत वर्ष भी 157 वस्तुएं लौटाई थी

न्यूयॉर्क: USA Returned Antiques To India- अमेरिका ने लागभग 15 वर्षों की जाँच पड़ताल के बाद भारत की 307 प्राचीन वस्तुओं को भारत को लौटाया गया है, जिनको भारत से चुराकर अथवा तस्करी के माध्यम से भारत से बाहर US ले जाया गया था. इन सभी 307 वस्तुओं का मूल्य लगभग 40 लाख अमरीकी डॉलर है. इनमें से अधिकतर वस्तुयें कुख्यात व्यापारी सुभाष कपूर के क़ब्ज़े से बरामद की गयी थी।USA Returned Antiques To India

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार मैनहट्टन ज़िला अटॉर्नी ‘एल्विन ब्रैग’ ने सोमवार को भारत को लगभग 40 लाख अमेरिकी डॉलर की 307 प्राचीन वस्तुयें लौटाने की घोषणा की। इस संबंध में ‘अटॉर्नी एल्विन ब्रेग ने बताया कि “इन में से 235 वस्तुओं को मैनहट्टन ज़िला अटॉर्नी के कार्यालय ने सुभाष कपूर के विरुद्ध की गयी छापेमारी में बरामद किया गया था।”

विदित हो कि सुभाष कपूर कंबोडिया, अफ़ग़ानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड सहित कई अन्य देशों से वस्तुओं की तस्करी करने अथवा तस्करों को सहायता प्रदान करता है. (USA Returned Antiques To India)

PTI की एक ताज़ा रिपोर्ट में मैनहट्टन ज़िला अटॉर्नी कार्यालय के हवाले से बताया गया कि “यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक समारोह के दौरान इन भारतीय प्राचीन वस्तुओं को भारत को सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल व अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के इंवेस्टिगेशन एक्टिंग डिप्टी स्पेशल एजेंट-इन-चार्ज ‘क्रिस्टोफर लाऊ’ भी शामिल हुए। (USA Returned Antiques To India)

मैनहट्टन ज़िला अटॉर्नी ‘एल्विन ब्रैग’ ने कहा कि इन सभी भारतीय प्राचीन वस्तुओं को तस्करों के गिरोहों ने विभिन्न स्थानों से चुराया गया था। उन्होंने कहा कि “इन तस्करों के सरगनाओं ने इन प्राचीन वस्तुओं के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया।” (USA Returned Antiques To India)

अटॉर्नी ‘एल्विन ब्रैग’ कहा कि “हमें भारत अथवा भारत के लोगों को इन सैकड़ों प्राचीन वस्तुओं को लौटाने पर गर्व की अनुभूति हो रही है। गत वर्ष भी भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कुल 157 प्राचीन वस्तुयें लौटायी थी। स्रोत-PTI
यह भी पढ़ें- पंजाब के जालंधर में व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और सास, ससुर की जलाकर की हत्या, सभी को नींद में ज़िन्दा जलायाMass Murder in Beetla Village Jalandhar

You may also like...