Posted inUP News

Usman Vs Vijay Encounter: ‘हिन्दू हैं हम लोग, अतीक अहमद को तो हम जानते तक नहीं थे’ विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान के एनकाउंटर पर पत्नी का छलका दर्द

Usman Vs Vijay Encounter: ‘हिन्दू हैं हम लोग, अतीक अहमद को तो हम जानते तक नहीं थे’ विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान के एनकाउंटर पर पत्नी का छलका दर्द

 

 

प्रयागराज: Usman Vs Vijay Encounter- प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर मामले केस में आज सुबह प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान को मार गिराया गया है।

Usman Vs Vijay Encounterविजय चौधरी उर्फ़ उस्मान के एनकाउंटर के बाद उसकी पत्नी ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेरे पति का नाम विजय चौधरी है, “हम हिन्दू हैं और हम किसी अतीक अहमद को जानते तक नहीं थे।” (Usman Vs Vijay Encounter)

एनकाउंटर के बाद विजय चौधरी के घर अब पूरे मातम का माहौल बना हुआ है, और हर कोई अब पुलिस को कोस रहा है। एनकाउंटर को लेकर मृतक विजय चौधरी का पूरा परिवार पुलिस की एनकाउंटर थ्योरी पर प्रश्न खड़ा कर रहा है। (Usman Vs Vijay Encounter)

अपने पति विजय की मौत पर रोती-बिलखती पत्नी कहती है कि “हम लोग तो हिन्दू हैं, लेकिन उनके पति का नाम उस्मान बताया जा रहा है।” विजय की पत्नी का कहना है कि “मेरे पति के साथ मुझे भी क्यों न मार दिया जाये? क्योंकि अब मेरे आगे-पीछे कोई भी नहीं रहा। (Usman Vs Vijay Encounter)

उधर प्रयागराज पुलिस का दावा है कि उमेश पर पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी ही था, और विजय की ही गोली से सरकारी गनर की भी मृत्यु हुई। वहीं एनकाउंटर में मारे गये विजय चौधरी के नाम को लेकर पुलिस का कहना है कि विजय चौधरी का नाम उस्मान अतीक परिवार ने रखा था। (Usman Vs Vijay Encounter)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हालांकि उमेश की हत्या के बाद पुलिस ने 5 अपराधियों की पहचान तो कर ली थी लेकिन पुलिस की पहचान में पहली गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो पायी थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान के लिये मुखबिरों की सहायता ली। (Usman Vs Vijay Encounter)

रविवार को पुलिस को एक फ़ोन कॉल आयी और कॉलर ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले का नाम विजय उर्फ़ उस्मान बताया। इसके बाद पुलिस ने आउटर एरिया में विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान को गिरफ़्तार करने का जाल बिछाया। जैसे ही आज सुबह पुलिस ने उस्मान (विजय चौधरी) को पकड़ने का प्रयास किया।

इस दौरान कथित तौर पर दोनों ओर से गोलीबारी शुरु हो गयी, गोली लगने से जब एक सिपाही घायल हो गया तो पुलिस की जवाबी कार्यवाही में विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान मारा गया। पुलिस के अनुसार विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान अतीक अहमद के गैंग का ख़ास सदस्य था। (Usman Vs Vijay Encounter)
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त में हुए एक आत्मघाती बम ब्लास्ट में 9 पुलिस वालों की मौत, ड्यूटी से लौट रहे थे पुलिसकर्मीBaluchistan Bomb Blast 9 Died