
Uttar Pradesh News: यूपी के बाराबंकी ज़िले में प्रॉपर्टी डीलर की हुई 22 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क, प्रदेश के प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कम्प
बाराबंकी: Uttar Pradesh News
उत्तर प्रदेश में अवैध सम्पत्तियों के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निष्पक्ष कार्यवाही बराबर जारी है। अब बाराबंकी जनपद में ज़िला प्रशासन द्वारा एक प्रोपर्टी डीलर की 22 करोड़ की अवैध सम्पत्ति कुर्क मुनादी करवाकर कुर्क की गई है, जिसके बाद प्रदेश के भूमाफ़ियाओं में हड़कम्प मच गया है।
बता दें कि बाराबंकी में ‘रेजिडेंसी’नाम की एक कम्पनी के मालिक संजय सिंगला पर नगर कोतवाली में गैंगेस्टर का केस दर्ज है। लखनऊ के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर संजय सिंगला पर एक ही प्लाट और मकान की 2-3 तीन लोगों को रजिस्ट्री करके धन उगाही करने का आरोप है। विवेचना में पाया गया उसके लखनऊ के गोमतीनगर स्थित 3 भव्य मकान और उसकी भूहेरा स्थित सम्पत्ति की कुल 22 करोड़ रुपये क़ीमत है। (Uttar Pradesh News)
यह रिपोर्ट शनिवार को ही बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने ज़िलाधिकारी को भेज दी थी। और अब ज़िलाधिकारी की मुहर लगते ही पुलिस, प्रशासन ने प्रॉपर्टी डीलर संजय सिंगला की कुल 22 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी कुर्की की गई है। आपको बता दें कि बाराबंकी पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध अब तक कि यह सब से बड़ी कार्यवाही है। (Uttar Pradesh News)
इस संबंध में बाराबंकी एस.पी अनुराग वत्स ने बताया कि “बाराबंकी में एक बड़ा भू-माफ़िया है, जिस का नाम संजय सिंगला ह, इसने बाराबंकी के अनेक स्थानों पर ‘रेजीडेंसी डेवेलप’ करने के नाम पर अनेक ऐसे लोगों के साथ फ़्रॉड किया है। उसने (संजय सिंगला) लोगों से रक़म तो ले ली लेकिन उन्हें रजिस्ट्री नहीं करायी और जिन्हें रजिस्ट्री करायी गयी है उन्हें क़ब्ज़ा नहीं दिया गया। और इसी प्रकार फ़्रॉड की रक़म से उसने बहुत सारी ज़मीनें ख़रीदी हैं।” (Uttar Pradesh News)
एस.पी ने बताया कि “संजय सिंगला की ऐसी ही ज़मीनें चिन्हित की गई हैं जिस में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिरिक्त मेहनत करके इस में पहले ही डेढ़ करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्की है। और कुल 22 करोड़ सम्पत्ति की कुर्की जो संजय सिंगला व उसके परिवार द्वारा ऐसे ही धन अर्जित करके बनायी गयी थी, उसकी बाराबंकी पुलिस, प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।” (Uttar Pradesh News)
यह भी पढ़ें- पूर्व न्यायाधीशों ने यूपी में बुलडोज़र की कार्यवाही को बताया संविधान के विरुद्ध..कहा संविधान का बना दिया गया है मज़ाक, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान