Press "Enter" to skip to content

Uttarakand Gangnani Bus Accident: उत्तराखण्ड में 50 मीटर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 यात्रियों की मौत और 27 घायल

Uttarakand Gangnani Bus Accident: उत्तराखण्ड में 50 मीटर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 यात्रियों की मौत और 27 घायल

 

उत्तरकाशी: Uttarakand Gangnani Bus Accident- उत्तराखण्ड में 35 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने की घटना में 7 यात्रियों की मौत जबकि 27 यात्री घायल हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह बस गुजरात के कुछ श्रद्धालुओं को लेकर गांगोत्री से लौटते समय उत्तरकाशी जनपद में गंगनानी के पास खाई में गिर गयी।

Uttarakand Gangnani Bus Accident

हादसे में घायल यात्रियों को को हेतु नज़दीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त करते घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। (Uttarakand Gangnani Bus Accident)

इस हादसे के बाद राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “भगवान दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें, और शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।” (Uttarakand Gangnani Bus Accident)

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “उन्होंने ज़िला प्रशासन को राहत व बचाव कार्य गुणवत्तापूर्ण चलाने व हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं।’ (Uttarakand Gangnani Bus Accident)

हादसे बस के बाद उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी अभिषेक रूहेला व पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी राहत और बचाव अभियान की निगरानी के लिये घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को एम्बुलेंस में उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचवाय। (Uttarakand Gangnani Bus Accident)
यह भी पढ़ें- व्यक्ति ने 5 साल के बच्चे की कर दी सड़क पर पटक-पटककर हत्या, यूपी के मथुरा की घटना- देखें Viral वीडियो