Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral: उत्तराखण्ड में हिन्दू बीजेपी नेता की बेटी की मुस्लिम से शादी पर मचा बवाल, हिन्दुत्वादी संगठनों और संत समाज का फूटा ग़ुस्सा

Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral- उत्तराखण्ड में हिन्दू बीजेपी नेता की बेटी की मुस्लिम से शादी पर मचा बवाल, हिन्दुत्वादी संगठनों और संत समाज का फूटा ग़ुस्सा

 

 

 

पौड़ी गढ़वाल: Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral- आजकल उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के एक भाजपा नेता की हिन्दू लड़की की यूपी के मुस्लिम लड़के के साथ शादी होने का कार्ड ख़ूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह शादी का कार्ड उत्तराखण्ड जनपद के पौड़ी शहर के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का है। लड़की का पिता यशपाल बेनाम भाजपा के नेता हैं। यशपाल बेनाम पूर्व में पौड़ी के विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं। (Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral)

हिन्दू लड़की की मुस्लिम लड़के के साथ शादी होने का कार्ड वायरल होने के बाद अब जहाँ हिन्दुत्वादी संगठन और संत समाज में ग़ुस्सा देखा जा रहा है तो वहीं इस मामले पर लड़की अथवा लड़के के परिवारजन भी खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। हालांकि दोनों ही पक्षों के परिजन इस वैवाहिक आयोजन से इनकार भी नहीं करते दिख रहे हैं। (Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral)

इस शादी के कार्ड के वायरल होने के बाद अब हिन्दुत्वादी संगठनों से जुड़े लोग कार्ड पर छपे फ़ोन नम्बर को लेकर लड़की के पिता को फ़ोन करके इस संबंध में हक़ीक़त जानने का प्रयास कर रहे हैं। वायरल ऑडियो के अनुसार लड़की पक्ष के लोग कार्ड वायरल होने की बात पर हामी भरते हुए कह रहे हैं कि ये शादी हम सबकी मर्ज़ी से ही हो रही है। (Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral)

सुनिये वायरल वीडियो, आवाज़ लड़की के ही पिता की है.. ये दावे के साथ नहीं कहा जा सकता लेकिन लड़की के पिता के नाम से ही वायरल हो रही है और कॉल रिसीवर खुद लड़की के पिता होने की बात पर हामी भर रहे हैं।👇 https://fb.watch/kEK7WI8BxY/?mibextid=NnVzG8

Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral

उधर मामले को लेकर संत समाज का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। संत समाज इस अंतर्धार्मिक विवाह को गढ़वाल क्षेत्र के लिये अच्छा संकेत नहीं मान रहे है। संत समाज का कहना है कि “सनातन धर्म के लोगों का और वह भी उनका जो कि एक जनप्रतिनिधि हैं..इस तरह का निर्णय भविष्य के लिये अच्छा नहीं है। महंत कमलेश्वर महादेव मन्दिर आशुतोष पुरी का कहना है कि यह निर्णय बेहद ही अफ़सोसजनक है।

वहीं धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर हमेशा मुखर रहने वाले नेताओं का कहना है कि एक तरफ़ तो हम धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ हमारे ही लोगों में से इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं, यह बेहद अफ़सोस जनक बात है, और हम इसका विरोध करते हैं। (Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral)

उधर नागेश्वर मन्दिर के महन्त रविन्द्र नाथ का कहना है कि “यह तो जनता को समझना चाहिये कि जो लोग समाज में प्रेरणास्रोत होते हैं वे ही लोग ऐसा काम करेंगे तो सनातन धर्म का क्या होगा? सनातन धर्म बहुत विशाल है, और इसमें किसी अन्य धर्म की कोई गुंजाइश नहीं है। (Uttarakhand interfaith Marriage Card Viral)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- नई कार के बार बार ख़राब होने से परेशान एक और किसान ने कार को बैलगाड़ी बनाकर सड़क पर निकाली लम्बी विरोध ‘तान यात्रा’Taan Yatra Chhatarpur

You may also like...