Uttarakhand Tombs Demolition: बीजेपी शासित राज्यों में लैंड जिहाद के नाम पर मज़ारों को बनाया जा रहा है निशाना, अब उत्तराखंड के लैंसडोन में तोड़ी गयी 60 वर्ष पुरानी मज़ार
देहरादून: Uttarakhand Tombs Demolition- बीजेपी शासित उत्तराखंड प्रदेश में कथित धार्मिक अतिक्रमण को लेकर सीएम के आदेशों के बाद पूरे प्रदेश का प्रशासन रात-दिन विशेषकर मज़ारों को तोड़ने में व्यस्त है।
उत्तराखंड में धार्मिक अतिक्रमण के नाम पर अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा जंगलों में बनी मज़ारों को चिन्हित कर तोड़ा जा रहा है। अब उत्तराखंड में धार्मिक अतिक्रमण हटाने के नाम पर लैंसडोन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अन्तर्गत लगभग 60 वर्ष पुरानी पीर बाबा ग़यासुदीन औलिया क़रीम शाह की थी मज़ार पर बिलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। (Uttarakhand Tombs Demolition)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस ग़यासुद्दीन औलिया क़रीम शाह मज़ार की देखभाल पिछले 18 वर्षों से मोहम्मद हनीफ़ नाम का व्यक्ति कर रहा था। लेकिन वन विभाग द्वारा इस मज़ार को सरकारी ज़मीन पर होने की बात कहते हुए ध्वस्त कर दिया गया है। (Uttarakhand Tombs Demolition)
लैंसडोन में प्रशासन द्वारा मज़ार के ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही पर क्षेत्रीय काँग्रेस विधायक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात कर धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें कि उत्तराखंड में आजकल लैंड जिहाद के नाम पर मज़ारों को निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मकान की छत पर गिरा मिग-21 विमान, 3 महिलाओं की हुई मौत, विमान ने सूरतगढ़ से भरी थी उड़ान