Last updated on 2023-07-20
Uttarkashi Mahapanchayat Update: उत्तरकाशी में हिन्दू संगठनों द्वारा आहूत महापंचायत हुई स्थगित, प्रशासन की सख़्ती के बाद आन्दोलनकारी हुए आग बबूला, पंचायत की अगली तारीख़ का जल्द होगा ऐलान
पुरोला: Uttarkashi Mahapanchayat Update- उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में कथित ‘लव जिहाद’ के मामले को लेकर हिन्दुत्वादी संगठनों द्वारा हूत की गयी आज 15 जून की महापंचायत प्रशासन की सख़्ती के चलते स्थगित हो गयी है। इससे पूर्व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के एक संगठन ने भी पुरोला में 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसके लिये इज़ाजत नहीं दी।
लेकिन इसके बाद VHP (विश्व हिन्दू परिषद) और बजरंग दल जैसे हिन्दुत्ववादी संगठनों ने प्रशासन द्वारा महापंचायत की इज़ाजत दिये जाने के बावजूद महापंचायत किये जाने की घोषणा की थी। प्रशासन द्वारा मौक़े की गम्भीरता को देखते हुए 19 जून तक क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी। और कहा गया कि यदि किसी ने भी क़ानून के विरुद्ध कोई हरकत की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जायेगी। (Uttarkashi Mahapanchayat Update)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उधर प्रशासन की इस सख़्ती के चलते अब महापंचायत को हिन्दुत्वादियों द्वारा अनिश्चितकालीन के लिये महापंचायत को स्थगित कर करना पड़ा। इस सम्बंध में राज्य आन्दोलनकारी परिषद के प्रवक्ता राजपाल पवार ने कहा कि “सभी संगठनों ने 15 जून की महापंचायत को स्थगित कर दिया है, लेकिन हम धारा-144 के विरुद्ध बाज़ार बन्द अवश्य करेंगे।। (Uttarkashi Mahapanchayat Update)
इस संबंध में पुरोला के SDM ने बताया कि क्षेत्र में धारा-144 को सख़्ती के साथ अमल में लाया जायेगा। ये ही नहीं उत्तराखण्ड ADG (लॉ ऐंड ऑर्डर) ने तो क्षेत्र की शान्ति में ख़लल फैलाने वालों के विरुद्ध NSA लगाने के निर्देश दिये है। उधर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दोनों पक्षों से क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की अपील की है। (Uttarkashi Mahapanchayat Update)
विदित हो कि उत्तरकाशी के पुरोला में हाल ही में प्रेम प्रसंग के चलते एक नेपाली मूल की लड़की एक मुस्लिम युवक और एक हिन्दू युवक के साथ फ़रार होने से पहले ही पकड़ी गयी थी। जिसके बाद क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया था। हिन्दुत्ववादी संगठनों में इस मामले को कथित लव जिहाद का रंग देते हुए पुरोला में मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ बड़ा हँगामा खड़ा कर दिया। ((Uttarkashi Mahapanchayat Update))
और नतीज़ा यह रहा कि मजबूरन मुस्लिम समाज के कई परिवारों ने पुरोला ही छोड़ दिया। इस बीच हिन्दू संगठनों ने पुरोला में मुस्लिम कारोबारियों की दुकानों को निशाना बनाया। हिन्दू संगठनों ने कथित लव जिहाद के विरोध में 15 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया था। हालाँकि पुलिस ने इन मुस्लिम परिवारों द्वारा घर छोड़कर चले जाने के मुद्दे पर कहा कि यहाँ किसी ने पलायन नहीं किया है, बल्कि कुछ लोग अपनी मर्ज़ी से घर छोडकर गये। (Uttarkashi Mahapanchayat Update) मारने
लेकिन वहीं हिन्दुत्ववादी संगठनों ने मुस्लिम कारोबारियों की दुकानों पर क्रोस के निशान और पोस्टर्स लगाकर 15 जून की महापंचायत से पहले ही दुकानें ख़ाली करने की चेतावनी देते हुए लिखा कि यदि ऐसा न किया तो परिणाम भुगतने की धमकी दी हुई है।
यह भी पढ़ें- यूपी के कुशीनगर में घर में लगी से 6 की मौत, देर रात घर में लगी रहस्मयी परिस्थितियों में लगी आग में मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल