Uzbekistan Indian Cough Syrup Case: भारतीय कफ़ सीरप कम्पनी की घूसखोरी बनी थी उज़्बेकिस्तान में 65 बच्चों की मौतें? उज़्बेकिस्तान में मुक़दमें की सुनवाई में हुआ ख़ुलासा
Uzbekistan Indian Cough Syrup Case– उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के आरोपों पर अब एक नया खुलासा हुआ है। उज़्बेकिस्तान में इस मुक़दमे की सुनवाई के दौरान ख़ुलासा हुआ है कि भारतीय कफ़ सीरप कम्पनी ने उज़्बेकिस्तान के अधिकारियों को 33,000 डॉलर्स की रिश्वत दी थी।
यह मोटी रिश्वत इसलिये दी गयी थी ताकि कफ़ सीरप बिना किसी जाँच-पड़ताल के पास करके उज्बेकिस्तान के बाज़ार में पहुँच जाये। कथित तौर पर इस भारतीय कफ़ सिरप के कारण उज़्बेकिस्तान में 65 बच्चों की मौत हो गयी थी। अब इस केस की सुनवाई के दौरान ही रिश्वतखोरी का यह ख़ुलासा हुआ है। (Uzbekistan Indian Cough Syrup Case)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उज़्बेक राज्य के अभियोजकों ने बुधवार को 65 बच्चों की मौतों के इस मुक़दमे के दौरान आरोप लगाया है कि “भारतीय कफ़ सिरप के डिस्ट्रीब्यूटर ने कफ़ सीरप की आवश्यक टेस्टिंग न करने के लिये ही उज़्बेकिस्तान के स्थानीय अधिकारियों को 33,000 डॉलर की रिश्वत दी गयी थी। (Uzbekistan Indian Cough Syrup Case)
रॉयटर्स (Reuters) की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य एशियाई राष्ट्र ने कुछ समय पूर्व हुई मौतों के मामले में 21 लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दायर किया था, जिनमें से 20 उज़्बेकिस्तान के और 1 भारतीय व्यक्ति शामिल है। (Uzbekistan Indian Cough Syrup Case)
हालांकि इस मामले में जहाँ WHO ने संज्ञान लेते हुए मामले में सहयोग करने की बात कही थी, तो वहीं भारत सरकार ने भी उज़्बेकिस्तान सरकार के आरोपों की जाँच का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें- अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में महिला को कार के बोनट पर घसीटने का Video हुआ वायरल