Posted inHealth / International / National

Uzbekistan Indian Syrup Case: उज़्बेकिस्तान ने लगाया भारत के मेक इन इण्डिया कफ़ सिरप से 18 बच्चों की मौत होने का आरोप, नोएडा स्थित कफ़ सिरप बनाने वाली कम्पनी की जाँच शुरु

Uzbekistan Indian Syrup Case: उज़्बेकिस्तान ने लगाया भारत के मेक इन इण्डिया कफ़ सिरप से 18 बच्चों की मौत होने का आरोप, नोएडा स्थित कफ़ सिरप बनाने वाली कम्पनी की जाँच शुरु

 

 

Uzbekistan Indian Syrup Case उज़्बेकिस्तान ने दावा किया है कि कथित रूप से भारत में बने खांसी के सिरप को पीने से देश में करीब 18 बच्चों की मौत हो गयी है। उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्चों ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित कफ सिरप डॉक 1 मैक्स सिरप का इस्तेमाल।Uzbekistan Indian Syrup Case

उज्बेकिस्तान ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि कथित रूप से भारत में बने खांसी के सिरप को पीने से देश में करीब 18 बच्चों की मौत हो गयी है। उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्चों ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित कफ सिरप डॉक 1 मैक्स सिरप का इस्तेमाल किया था। (Uzbekistan Indian Syrup Case)

उज़्बेकिस्तान के आरोप के बाद भारत ने जांच शुरू कर दी है। मैरियन बायोटेक की नोएडा यूनिट में सैंपल का परीक्षण होने तक कफ़ सिरप और टेबलेट्स का निर्माण फ़िलहाल रोक दिया गया है। उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सिरप के परीक्षण में एथिलीन ग्लाइकोल पायी गई है, जो कि एक विषैला पदार्थ है। (Uzbekistan Indian Syrup Case)Uzbekistan Indian Syrup Case

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उज़्बेकिस्तान में यें 18 बच्चों की मौतें समरकंद शहर में हुई हैं। बताया जा रहा है कि ‘मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड’ को वर्ष- 2012 उज़्बेकिस्तान में रजिस्टर्ड किया था, और वहाँ इस खाँसी की दवाई की उसी वर्ष से विक्री शुरू हुई थी। (Uzbekistan Indian Syrup Case)

अब नोएडा स्थित कम्पनी ‘मेरियन बायोटेक’ की जाँच शुरु हो गयी है। यह कम्पनी उत्तर प्रदेश के नेाएडा के सेक्टर 67 में स्थित है। केन्द्रीय ड्रग्स रेग्युलेटरी के निर्देश के बाद अब यूपी के ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने नोएडा स्थित कम्पनी पर पहुंचकर DOK-1, Max टेबलेट्स व सिरप और टेबलेट्स के सैंपल लेकर जाँच हेतु लैब में भेजा गया है। (Uzbekistan Indian Syrup Case)

मीडिया रिपोर्ट्स में नोएडा के ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले से बताया जा रहा है कि इन इस कम्पनी यें दोनों (टेबलेट्स और सिरप) उत्पादों की सप्लाई भारत में नहीं होती बल्कि मात्र एक्सपोर्ट किया जा रहा था। (Uzbekistan Indian Syrup Case)
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के एक रोड शो के दौरान हुई भगदड़ में 7 लोगों की मौत और कई लोग घायल7 Died In TDP Roadshow In Nellore