Vadodara Road Accident: गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा

Vadodara Road Accident: गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा

वड़ोदरा: Vadodara Road Accident- गुजरात के वडोदरा में आज (मंगलवार) एक ऑटो और ट्रक के बीच हुई ज़बरदस्त भिडन्त में 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 4 लोग घायल हो गये हैं। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने सभी घायल लोगों को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया और मृतकों के शवाें को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।Vadodara Road Accident

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वड़ोदरा वायुसेना स्टेशन के नज़दीक दर्ज़ीपुरा में एक ट्रक और ऑटो के बीच यह भयंकर टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहन बहुत तेज़ गति में थे, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने एक कार को बचाने के चक्कर मे स्टीयरिंग पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बड़ा हादसा हो गया। (Vadodara Road Accident)

बताया जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार ट्रक ऑटो से टकराने के बाद वायुसेना स्टेशन परिसर की दीवार तोड़ता हुआ अन्दर जा घुसा। हादसे के बाद वायुसेना, पुलिस व अग्निशमन विभाग सहित आसपास के लोगों ने तुरन्त रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर वाहनों से लम्बा जाम लग गया। इस दौरान पुलिस को यातायात सुचारू करने के लिये बड़ी मशक्कत के सामना करना पड़ा। (Vadodara Road Accident)

वड़ोदरा में हुए इस सड़क हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने गहरा खेद व्यक्त करते हुए कहा “वड़ोदरा में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दु:खी हूँ, और शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है..मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। तथा प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF (प्रधानमंत्री राहत कोष) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।” (Vadodara Road Accident)
यह भी पढ़ें- कानपुर के बिल्हौर में गंगा में नहाते समय 6 लोग डूबे, गोताखोरों ने 1 युवक के शव को बाहर निकाला, बाकी की तलाश जारीKanpur Bihaur Ganga Accident

 

You may also like...