
Vania Shekh Suiside: मेरठ में सिद्धांत पंवार की छेड़छाड़ से तंग आकर सुभारती विश्वविद्यालय की मुस्लिम छात्रा वानिया शेख़ ने की आत्महत्या
मेरठ: – Vania Shekh Suiside- मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में BDS द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट वानिया असद शेख ने एक मनचले सहपाठी सिद्धांत पंवार द्वारा की जा रही छेड़छाड़खानी और धमकियों से तंग आकर कई दिन पहले विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की घटना करने बात सामने आयी थी।
बीते 3 दिन पहले शिवालिक नगर हरिद्वार निवासी सिद्धांत सिंह पंवार ने रशीद नगर निवासी अपनी सहपाठी वानिया शेख़ के साथ छेड़छाड़ की और उसको थप्पड़ भी मारा था। सिध्दांत पंवार इन ज़्यादतियों से आहत होकर छात्रा ने चौथी मन्ज़िल से कूदकर जान दे दी। (Vania Shekh Suiside)
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, राज्यसभा सांसद ईमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा हैं कि “बीजेपी शासित राज्य बेटियों के लिये क़ब्रगाह बनते जा रहे हैं। शुभारती मेरठ में BDS की छात्रा वानिया शेख़ ने विश्वविद्यालय की छत से कूदकर जान दे दी। उसके सहपाठी सिद्धार्थ पंवार ने उसके साथ सरेआम छेड़खानी की व विरोध करने पर थप्पड़ मारा। (Vania Shekh Suiside)
भाजपा शासित राज्य बेटियों के लिये क़ब्रगाह बनते जा रहे हैं, शुभारती मेरठ में BDS की छात्रा वानिया शेख़ ने छत से कूदकर जान दे दी,उसके सहपाठी सिद्धार्थ पंवार ने उसके साथ सरेआम छेड़खानी की और विरोध करने पर थप्पड़ मारा। #JusticeforVania @myogiadityanath
https://t.co/L2YMV6eMyV— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 22, 2022
वहीं एक पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी ने घटना के संबंध में बताते हुए लिखा कि “मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में BDS की छात्रा वानिया शेख़ को सहपाठी सिद्धांत पंवार ने बदनीयत से पकड़ा और छेड़छाड़खानी की, विरोध स्वरूप पर आरोपी ने थप्पड़ मारा था, जिससे आहत होकर छात्रा बुधवार को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी की चौथी मन्ज़िल से कूद गई थी। लेकिन आज (शुक्रवार को) उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। (Courtesy: Globaltoday)
यह भी पढें- उत्तर प्रदेश के मदरसों के सर्वे में दारुल उलूम देवबन्द भी यूपी मदरसा बोर्ड से नहीं मान्यता प्राप्त, जबकि सोसायटी एक्ट के तहत मिला पंजीकृत