Varanasi Phulpur Road Accident: वाराणसी में ट्रक और कार की टक्कर में 8 लोगों की मौत, पीलीभीत से वाराणसी दर्शन को आया था परिवार

Varanasi Phulpur Road Accident:

 

वाराणसी: Varanasi Phulpur Road Accident- यूपी के वाराणसी में आज बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में में 8 लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार वाराणसी के फूलपुर के करखियांव में आज सुबह लगभग 04:30 बजे ट्रक और आर्टिका कार के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में 3 वर्षीय बच्चे को छोड़कर कार सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गयी है।

Varanasi Phulpur Road Accident

मरने वाले सभी लोग यूपी के ही पीलीभीत जनपद के बताये जा रहे हैं, जो कि पीलीभीत से सपरिवार वाराणसी में धार्मिक दर्शन के सिलसिले में आया था। लेकिन जब यह परिवार वाराणसी दर्शन कर जौनपुर के लिये रवाना हुआ तो वाराणसी/जौनपुर हाईवे पर यह हादसा हो गया। (Varanasi Phulpur Road Accident)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों की टक्कर से आस पास के लोग सहम गये। हादसे होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। (Varanasi Phulpur Road Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि, सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतकों के घर वालों को सूचना दी है। मृतक परिवार पीलीभीत निवासी बताया जा रहा है। (Varanasi Phulpur Road Accident)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नान्देड़ के एक सरकारी हॉस्पिटल में बीते 24 घण्टों में 24 मरीजों की मौत, मरने वालों में 12 नवजात भी शामिल

Author: Farhad Pundir(Farmat)