Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital: वरुण गाँधी ने अपने पिता के नाम वाले ‘संजय गाँधी हॉस्पिटल’ का लाइसेंस सस्पेंड होने पर जतायी आपत्ति, कहा प्रदेश सरकार को पुनर्विचार करना चाहिये

Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital: वरुण गाँधी ने अपने पिता के नाम वाले ‘संजय गाँधी हॉस्पिटल’ का लाइसेंस सस्पेंड होने पर जतायी आपत्ति, कहा प्रदेश सरकार को पुनर्विचार करना चाहिये

 

अमेठी: Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital- बीजेपी सांसद वरुण गाँधी ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा बिना पूरी पूरी जाँच किये अमेठी में ‘संजय गाँधी हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने पर ऐतराज़ जताते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहये।”Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital

बता दें कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला की मौत के मामले के बाद सोमवार को अमेठी स्तिथ ‘संजय गाँधी हॉस्पिटल’ का लाइसेंस रद्द करते हुए हॉस्पिटल की OPD और इमरजेंसी सेवाओं पर रोक लगा दी थी। (Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital)

विदित हो कि काँग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गाँधी ‘संजय गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट’ नई दिल्ली की अध्यक्ष हैं, और यह ट्रस्ट अमेठी स्तिथ संजय गाँधी हॉस्पिटल को चलाती है। साथ ही काँग्रेस के नेता राहुल गाँधी व प्रियंका गाँधी इस ट्रस्ट के सदस्य हैं। (Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital)

इस हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त करने के संबंध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “महिला की मौत के बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अमेठी के संजय गाँधी हॉस्पिटल यह क़दम उठाया गया है। (Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital)

इस पर बीजेपी सांसद व गाँधी परिवार के सदस्य वरुण गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “गहन जाँच-पड़ताल के बिना ही अमेठी में संजय गाँधी हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त की त्वरित कार्यवाही उन सभी व्यक्तियों के साथ अन्याय है, जो न केवल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिये बल्कि अपनी आजीविका के लिये भी इस संस्थान पर निर्भर हैं। (Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital)

वरुण गाँधी ने आगे लिखा कि “उत्तर प्रदेश सरकार को मेरा पत्र आदरपूर्वक इस निर्णय पर पुनर्विचार की माँग करता है। मुझे आशा है कि हमारे नागरिकों की चिकित्सा सेवायें निर्बाध बनी रहे। (Varun Gandhi Tweet On Amethi Hospital)
ये भी पढ़ें- यूपी के प्रयागराज में एक कार गोदाम में लगी भीषण आग, 2 करोड़ रुपये क़ीमत की 16 कारें जलकर हुई ख़ाक़

Author: Farhad Pundir(Farmat)