VHP’s Surendra Jain threatens Muslims: विश्व हिन्दू परिषद महासचिव की हरियाणा में मौलवियों को धमकी कहा ‘मौलवियों अपना सामान पैक करो और जाओ वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे
VHP’s Surendra Jain threatens Muslims: विश्व हिन्दू परिषद महासचिव की हरियाणा में मौलवियों को धमकी कहा ‘मौलवियों अपना सामान पैक करो और जाओ वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे
मानेसर,हरियाणा: VHP’s Surendra Jain threatens Muslims- VHP (विश्व हिन्दू परिषद) के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने रविवार को हरियाणा के मानेसर में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मौलवियों को धमकी देते हुए कहा कि ‘मौलवी अपना सामान पैक लें, वर्ना मानेसर के लोग तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।”
बता दें कि की VHP के सुरेन्द्र जैन ने मौलवियों को यह धमकी गुरुग्राम के गाँव भोरा कलां में एक मस्जिद में हाल ही में हुई एक घटना के संबंध में कही। VHP नेता सुरेन्द्र जैन ने दावा किया है कि यहाँ मस्जिद के पुनर्निर्माण की आड़ में सरंचना विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। (VHP’s Surendra Jain threatens Muslims)
VHP के महासचिव सुरेन्द्र जैन गुरुग्राम के मानेसर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में बोल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों समेत लगभग 100 लोग मौजूद थे। (VHP’s Surendra Jain threatens Muslims)
इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बच्चों के समक्ष मुस्लिमों के विरुद्ध बयानबाज़ी कर ख़ूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भोरा कलां में लोगों ने जो इन लोगों को सबक सिखाया मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। (VHP’s Surendra Jain threatens Muslims)
विदित हो कि हाल ही में भोरा कलां गाँव की मस्जिद में दूसरे सम्प्रदाय के कुछ लोगों ने घुसकर मस्जिद में नमाज़ पपढ़ रहे नमाज़ियों की पिटाई करने का मामला सामने आया था। जबकि यहाँ के मुस्लिमों का कहना है कि “यह मस्जिद एक निजी भूमि पर बनी हुई है, दूसरे धर्म के लोग बेवजह विवाद खड़ा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नाइजीरिया में बाढ़ का क़हर, अब तक 600 से अधिक लोगों की हुई मौत जबकि लगभग 13 लाख लोग हुए बेघर