VI Mobile Service in Trouble: VI (वोडाफ़ोन, आईडिया) मोबाइल डूबी क़र्ज़ में, टावर सर्विस देने वाली कम्पनियों ने नवम्बर में सर्विस बन्द करने की धमकी
VI Mobile Service in Trouble: VI (वोडाफ़ोन, आईडिया) मोबाइल डूबी क़र्ज़ में, टावर सर्विस देने वाली कम्पनियों ने नवम्बर में सर्विस बन्द करने की धमकी
न्यूज़ डेस्क: VI Mobile Service in Trouble: VI- अगर आप भी VI (वोडाफोन+आइडिया) की मोबाइल सर्विस प्रयोग करते हैं तो यह ख़बर आपके लिये ही है। क्योंकि हो सकता है नवम्बर माह में देश के 25.5 करोड़ VI मोबाइल यूज़र्स को मोबाइल नेटवर्क मिलना ही बन्द हो जाये।
दरअसल VI (वोडाफ़ोन, आईडिया) पर टावर सेवा देने वाली कम्पनियों का बहुत बड़ा क़र्ज़ बाक़ी चल रहा है, और इन टावर्स सर्विस प्रदाता कम्पनियों ने VI को नवम्बर तक क़र्ज़ अदा न करने पर नवम्बर में सर्विस बन्द करने की चेतावनी दे डाली है। अगर ऐसा होता है देश के उन सभी मोबाइल्स यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जो VI का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं।
मीडिया में आ रही एक रिपोर्ट्स अनुसार “VI (वोडाफ़ोन, आईडिया) मोबाइल सर्विस कम्पनी पर टावर सर्विस देने वाली इंडस टावर्स कम्पनी का लगभग 7000 करोड़ रुपये बक़ाया चल रहा है। वही एक और अमेरिकी टावर सेवा कम्पनी ATC का भी VI पर लगभग 2000 रुपये क़र्ज़ बाक़ी है। (VI Mobile Service in Trouble)
बिजनेस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी हाल ही में (सोमवार को) इंडस टावर्स की बोर्ड की एक अहम मीटिंग हुई थी, जिसमें कम्पनी की वित्तीय स्थिति मंथन और चर्चा हुई। जिसके बाद इंडस टावर्स कम्पनी ने VI (वोडाफोन, आइडिया) को 7000 करोड़ रुपये बक़ाया अदा करने के संबंध में पत्र लिखा है। इसके अलावा VI पर और भी कम्पनियों का क़र्ज़ बक़ाया है।
अब यदि VI इंडस टावर को समय से क़र्ज़ अदा कर देती है तो ठीक है, वरना टॉवर्स और ATC वोडाफ़ोन-आईडिया कम्पनी को टावर्स सेवा देने बन्द कर देगी। जैसा की कथित रूप से इन मोबाइल टावर्स कम्पनियों ने VI को चेतावनी दी है। (VI Mobile Service in Trouble)
यह भी पढ़ें- यूपी के लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक ज़बरदस्त भिड़ंत, 8 यात्रियों की मौत और दर्ज़नों घायल