Press "Enter" to skip to content

Victim Girl Manipur Mother Statement: मणिपुर पीड़ित लड़की की माँ ने कहा ‘भीड़ ने मेरे पति और बेटे को मार डाला फ़िर बेटी ले गये

Victim Girl Manipur Mother Statement: मणिपुर पीड़ित लड़की की माँ ने कहा ‘भीड़ ने मेरे पति और बेटे को मार डाला फ़िर बेटी ले गये

 

 

इंफाल: Victim Girl Manipur Mother Statement- हिंसाग्रस्त मणिपुर में 3 महिलाओं को निःवस्त्र कर सड़क पर घुमाने व 1 महिला के साथ गैंगरेप के वायरल वीडियो ने देश को झकझोर दिया है। इस शर्मनाक घटना की चर्चा सड़क से लेकर संसद तक हो रही है।Victim Girl Manipur Mother Statement

सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक ने इस घटना की निन्दा की है। पीड़ित महिलायें और उनका परिवार इस हादसे के बाद सदमे में है। एक पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ हैवानियत की हरकत करने के बाद उसके पिता व भाई को उसके ही सामने मार डाला था। (Victim Girl Manipur Mother Statement)

एक पीड़ित युवती की माँ इतने सदमे है कि NDTV से बातचीत के दौरान वह ज़्यादा समय तक बोल नहीं पायी, लेकिन उसका आरोप है कि “मणिपुर सरकार ने हिंसा को रोकने या लोगों की सुरक्षा के लिये कुछ भी पर्याप्त क़दम नहीं उठाये हैं।” (Victim Girl Manipur Mother Statement)

पीड़ित युवती की माँ का कहना है कि “भीड़ ने मेरा घर जला दिया, पति व उसके बेटे को मार डाला। फ़िर मेरी बेटी के साथ यौन हिंसा की, इसके बाद सारे कपड़े उतरवाकर सड़क पर घुमाया गया।” पीड़िता माँ ने कहा कि “मैंने सबसे छोटा बेटा खो दिया है, वही मेरी उम्मीद थी।” (Victim Girl Manipur Mother Statement)

● शर्मनाक: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया और की गयी छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल 

Desh Duniya Today के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें। https://chat.whatsapp.com/BSphUXDoHQCJJyeO4Zb9TH

“मैं उम्मीद कर रही थी कि एक बार वह 12-वीं पास कर ले तो कुछ काम करने लगेगा। बहुत मुश्किलों के बाद मैंने उसे उचित शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल भेजा था अब उसके पिता भी नहीं रहे। मेरे एक बड़े बेटे के पास नौकरी नहीं है, इसलिये जब मैं अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचती हूँ तो मुझे लगता है कि अब कोई उम्मीद नहीं बची है।” (Victim Girl Manipur Mother Statement)

पीड़ित युवती की माँ कहना है कि “अब हम अपने गाँव वापस नहीं जायेंगे। हमारे साथ इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है, हमारे घर जला दिये गये हैं। हमारे खेत बर्बाद हो गये हैं। मैं वापस क्यों जाऊँगी? मेरा गाँव जल गया, घर जल गया है। अब मुझे नहीं पता कि मेरे और मेरे परिवार का भविष्य क्या होगा?” (Victim Girl Manipur Mother Statement)
यह भी पढ़ें- OMG! ख़ौफ़नाक ख़बर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से, बहन का कटा सिर लेकर घूमता रहा व्यक्ति, सिर से टपकता खून देख पुलिस की भी रूह काँप गयी