Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा में इमली के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ के नीचे खड़े 4 लोगों की हुई मौत
विदिशा, म.प्र: Vidisha News
मध्यप्रदेश के विदिशा जनपद के आगासोद गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी है। गाँव से लगभग 500 मीटर दूर यें लोग बारिश से बचने के लिये इस पेड़ के नीचे खड़े थे।
यह घटना आज शाम लगभग 4:30 बजे की है। चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु गंजबासौदा के सरकारी हस्पताल लाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहाँ गाँव और आसपास के इलाक़े में तेज़ बिजली की गर्जना के साथ लगभग आधे तक मूसलाधार बारिश हो रही थी। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। (Vidisha News)
बताया जा रहा है कि इस से पूर्व भी विदिशा ज़िले में कई स्थानों पर इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। इसीलिये विदिशा ज़िला प्रशासन ने आकाशीय बिजली से बचने हेतु लोगों उपाय सुझाते हुई एक एडवायज़री जारी की हुई है। (Vidisha News)
[समाचार स्रोत- नई दुनिया]
यह भी पढ़ें- देखिये जब कुछ शरारती लोग सांड को ही चढ़ा गये ट्रेन में, और यात्रियों से कह गये अगले स्टेशन पर उतार देना