Vinesh Phogat Alleges Delhi Police: विनेश फोगाट का पुलिस पर बड़ा आरोप, थाने में हिरासत के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बनायी उनकी प्राइवेट वीडियो
नई दिल्ली: Vinesh Phogat alleges Delhi Police- रविवार को धरने पर बैठे पहलवानों को नये संसद भवन की ओर मार्च करने के दौरान दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद रिहा तो कर दिया लेकिन महिला पहलवानों ने हिरासत के दौरान पुलिस पर प्राइवेट वीडियो बनाने का गम्भीर आरोप लगाया है।
कालकाजी थाने से रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि “पुलिस ने उनको, साक्षी मलिक व संगीता फोगाट को रिहा कर दिया है, लेकिन अभी बाक़ी पहलवान पुलिस की हिरासत में ही हैं।” विनेश फोगाट ने दिल्ली दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “पुलिस हिरासत में दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने हिरासत में महिला पहलवानों के निजी वीडियो बनाये हैं।” (Vinesh Phogat Alleges Delhi Police)
विनेश फोगाट ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि “पुलिस अधिकारियों ने उनको वीडियो रिकॉर्डिंग किये जाने के बारे में नहीं बताया, जो कि व्यक्तिगत सुरक्षा व गोपनीयता का सरासर उल्लंघन है।
विनेश फोगाट के अनुसार.. कोई व्यक्ति अपने ममोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था। जिसने हिरासत में ली Info लड़कियों की निजी गतिविधियों कैप्चर किया गया था।” (Vinesh Phogat Alleges Delhi Police)
एक ओर जहाँ रविवार 29 मई को देश में नये संसद के उद्घाटन के ऐतिहासिक गौरव का दिन था तो वहीं अपने साथ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली देश की होनहार बेटियों को पाने के लिये इतनी इतनी इतनी बेइज़्ज़ती और पुलिस प्रताड़ना का दंश झेलना पड़ा इसको भी देश एक बड़ी ऐतिहासिक घटना के रूप में ही देखेगा। ((Vinesh Phogat Alleges Delhi Police))
क्योंकि यह घटना एक ऐसे शासन में हो रही जो कहने को तो अपने नारों में “बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ’ की बात करते हैं, लेकिन बेटियां अपनी आबरू के लिये न्याय की माँग करती हैं तो उन्हें न्याय की बजाये प्रताड़ना मिलती हैं।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में ज़िला प्रशासन ने सम्राट मिहिरभोज ‘प्रतिहार गौरव यात्रा’ कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति को किया निरस्त, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये धारा 144 लागू